नरसिंहपुर। गर्मी ने जैसे-जैसे अपना उग्र रूप दिखाना शुरू किया वैसे ही शहर की विद्युत व्यव्स्था अपनी पटरी से उतर गई है। विद्युत विभाग साल भर मेंटनेंस करता है लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली लोगों के साथ आंखमिचैली खेलने लगती है। सुबह शाम दोपहर किसी भी वक्त बिजली का गुल हो जाना उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल देता है। हजारो रूपये का बिल वसूल करने के बाद भी सही रखरखाव के अभाव में उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। वहीं विद्युत विभाग के कुछ गिने चुने जबाब मेंटनेंस चल रहा है, फला जगह की डीपी उड़ गई, तेज हवा चलने की वजह से फाल्ट हो गया और तो और जब ज्यादा ही लोग परेशान होकर बिजली आफिस फोन लगाते हैं तो आॅफिस का फोन ही यहां बैठे कर्मी उठाना पसंद नही करते। लाॅक डाउन की वजह से वैसे भी लोग घरों में ही रहकर लाॅक डाउन का पालन करने में लगे हुए हैं लेकिन असमय जब बिजली गायब होती हैं तो घर में बच्चे,बड़े, बूढ़े महिलायें घरों के अंदर कैसे समय व्यतीत करते होंगे इसकी कल्पना सहज ही लगाई जा सकती है।
घंटों बंद रहती है बिजली
एक बार गुल होने के बाद घंटों तक बिजली गायब रहती है फिर चाहे दिन हो या रात विभाग को इस बात से कोई सरोकार नही रहता की लोग इस लाॅक डाउन में तथा भीषण गर्मी में कैसे अपने घरों में रह रहे होगें
इन क्षेत्रों में ज्यादा समस्या
शहर के मेनरोड, इतवारा बाजार, राधेश्याम कालोनी, यादव कालोनी, बरगी कालोनी, बस स्टेण्ड, रामनगर, सहित ऐसे शहर के बहुत से क्षेत्र हैं जहां बिजली कभी गुल हो जाती है तथा घंटो तक बंद रहती है, ऐसी डीपी लगी हुई है जो थोड़ा सा लोड बढ़ने पर बंद हो जाती हैं। एक बार लाईट गई इसका मतलब 1 घंटा तो लग ही जाता है विद्युत विभाग के कर्मचारियों को यहां तक पहुंचने में और ऐसा एक दिन में दो या तीन बार हो गया मतलब एक क्षेत्र में दो घंटे विद्युंत प्रवाह बंद ।
मेंटनेंस के नाम पर मात्र औपचारिकता
पेड़ों की टहनियां काटकर तार को जोड़कर सिर्फ औपचारिकता ही निभाई जाती है। क्योंकि यदि सही तरीके से एक बार मेंटनेंस हो जाये तो इस प्रकार की समस्याओं से उपभोक्ताओं को बार -बार रूबरू होना ही न पड़े।
इनका कहना है
मेंटनेंस का कार्य अभी शुरू हुआ है 15 जून तक चलेगा। अभी प्रारंभिक स्त्तर पर पेड़ों की छटाई का कार्य किया जा रहा है। मेंटनेंस के लिए कोई फंड नही होता, कर्मचारी ठेकेदार के माध्यम से मिलते हैं जिनका भुगतान किया जाता है। थोड़ी बहुत दिक्कत होती है जब हम मेंटनेंस का कार्य करते हैं अभी दोे तीन दिन से लगातार तेज हवाओं की वजह से कुछ ग्रामीण क्षेत्र के खंबे तिरछे हो गये हैं जिससे विद्युत प्रवाह में कुछ दिक्कत हुई थी। हमारा प्रयास रहता है की उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।
श्री पाराशर अधीक्षण यंत्री, नरसिंहपुर