बिजली विभाग सिस्टम ठीक करे, व्यवस्थाएँ सुधारे: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने की बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा

0

नरसिंहपुर।  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सिंचाई के लिए किसानों को 10 घंटे बिजली एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिले यह सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश में जरूरत से अधिक बिजली उपलब्ध है, अत: बिजली आपूर्ति में कमी नहीं आनी चाहिये। इसके लिए बिजली विभाग सिस्टम ठीक करे, व्यवस्थाएँ सुधारे। मेटेनेंस कार्य निरंतर जारी रहें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव संजय दुबे, श्री मनीष रस्तोगी, आकाश त्रिपाठी उपस्थित थे।

प्रदेश की विद्युत क्षमता
स्त्रोत क्षमता (मेगावॉट में)
दिनांक 30.05.20 की स्थिति में
राज्य – थर्मल 5,400
राज्य – हायडल 917
संयुक्त उपक्रम एवं अन्य हायडल 2,515
केन्द्रीय क्षेत्र 5,005
आईपीपी 3,427
नवकरणीय 3,963
कुल 21,226
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat