न्यायालय परिसर मे मनाया गया पर्यावरण दिवस, न्यायिक अधिकारियों ने एक-एक पौधे को लिया गोद

0

सीहोर।   उच्च न्यायालय के अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजवर्धन गुप्ता के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पेड़, पौधे लगाकर प्रकृति को हरियालीनुमा बनाने का परिचय दिया गया। उपस्थित न्यायिक अधिकारियों ने एक-एक पौधे को गोद लिया। वृक्षारोपित गोद लिए गए पौधे का पालन-पोशण रक्षण व पानी आदि की व्यवस्था उक्त अधिकारियों के द्वारा की जाएगा। शिविर के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाने वृक्षों, पेड़ एंव पौधे लगाने व मनुष्य भी तो पर्यावरण और पृथ्वी का हिस्सा ही है। प्रकृति के बिना मनुश्य का जीवन संभव नही है, जागरूक कर उन्हे प्रेरित किया गया कि वृक्ष है तो जीवन है। इस अवसर पर   एस.के. नागौत्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे मुख्य न्यायिक मजिस्टेट जिला न्यायालय सीहोर, न्यायाधीशगण कु. ऋचा बठेजा, कु. के. शिवानी, बाबी सोनकर,   वैभव पटेल, अविनाश छारी,   अनिरूद्ध कुमार, कु. तनु गर्ग, कु. शालिनी मिश्रा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी  अनीसुद्दीन अब्बासी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat