नरसिंहपुर: 12वीं बोर्ड में सब के सब पास, अधिकांश को मिली द्वितीय श्रेणी, माशिमं ने जिलावार जारी नहीं किया आंकड़ा
नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा गुरुवार को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने की औपचारिकता पूरी कर दी। परिणाम के अंतर्गत जिले के पंजीकृत सभी 12 हजार 111 नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो गए। इनमें से अधिकांश को द्वितीय श्रेणी हासिल हुई है। हालांकि माशिमं ने परिणाम का ये आंकड़ा जिलावार जारी करने के बजाय प्रदेशस्तरीय किया है।
12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक वक्त ऐसा था जब परिणाम जारी होने के एक-दो दिन पहले से ही परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की धड़कनें तेज हो जाती थीं। मंदिर समेत अन्य पूजा स्थलों पर मन्न्तों का दौर शुरू हो जाता था। रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल और अव्वल आने वाले परीक्षार्थियों के उत्साह का ठिकाना नहीं रहता था। हालांकि इस बार ऐसा कोई भी भाव देखने को नहीं मिला, क्योंकि सभी परीक्षार्थियों को पता था कि वे हर कीमत पर उत्तीर्ण ही होंगे। ये जरूर था कि वर्ष 2019 में स्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार हुए रिजल्ट को लेकर किसे प्रथम श्रेणी मिलेगी, इसे लेकर जरूर पढ़ने-लिखने वाले विद्यार्थियों में उत्सुकता थी। बहरहाल 29 जुलाई को घोषित हुए परिणाम में जिले से पंजीकृत सभी 12 हजार 111 विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है। इनमें से स्वाध्यायी विद्यार्थियों की संख्या 502 बताई गई है। इनमें से कितनों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी मिली है, इसके एकजाई आंकड़े माशिमं ने जारी नहीं किए हैं। प्रदेशस्तर की बात करें तो 12वीं बोर्ड के लिए 1 लाख 5 हजार 364 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था। इनमें से 26 हजार 738 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी, 58 हजार 946 द्वितीय व 19 हजार 31 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी मिली है। इन आंकड़ों के आधार पर जिले में भी अधिकांश विद्यार्थियों को द्वितीय श्रेणी मिली होने की संभावना शिक्षा विशेषज्ञ व अधिकारी जता रहे हैं।
शहर के इन प्रमुख स्कूलों की स्थिति: यूं तो जिलावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के अनुसार परिणामों की एकजाई घोषणा नहीं हुई है तथापि शहर के तीन प्रमुख स्कूलों ने अपने-अपने आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल नरसिंहपुर में प्रथम श्रेणी विद्यार्थियों की संख्या 308 व द्वितीय श्रेणी पाने वालों की संख्या 7 है। यहां कुल 315 विद्यार्थी पंजीकृत थे। सेंट मेरीज कांवेंट स्कूल के 36 विद्यार्थियों में 24 को प्रथम श्रेणी, 9 को द्वितीय श्रेणी मिली। इसी तरह श्री नृसिंह पब्लिक स्कूल में 113 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 106 को प्रथम श्रेणी व 7 को द्वितीय श्रेणी हासिल हुई।