Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर में फिल्म निर्माण की एक से बढ़कर एक लोकेशन, बस हालत सुधरने की देर

जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की तपोभूमि परमहंसी गंगा आश्रम।

बरमान में प्रवाहित नर्मदा की दुग्ध धारा।

आनंद श्रीवास्तव
नरसिंहपुर। विक्रमपुर से शुरू होकर रायसेन की सीमा तक नर्मदा नदी के आसपास दर्जनों ऐसे स्थल हैं, जहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य देखने वाले को मोहित कर देता है। बात चाहे ऐतिहासिक बरमान घाट की हो या चिनकी, भैंसा घाट, समनापुर, केरपानी, गरारु घाट या टोन घाट आदि की, हर स्थल अपने में प्राकृतिक सौम्यता अपने में समेटे हुए है। बावजूद इसके, ये भी सच है कि इन स्थलों को ख्याति दिलाने के लिए घोषणाएं तो खूब हुईं। बड़बोलों से राजीतिक रोटियां भी सेंकी गयीं लेकिन यथार्थ

टोन घाट, बरहटा।

के धरातल पर हुआ गया कुछ नहीं। चुनाव ख़त्म, पर्यटन विकास की बातें भी ख़त्म। अब जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेश को विश्व मानचित्र पर अंकित करने के लिए फिल्म, धारावाहिक निर्माताओं के लिए सहायता और सुविधाओं का पिटारा खोल दिया है, ऐसे में नरसिंहपुर जिले के पर्यटन स्थलों की बदहाली का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाना अब जरुरी हो गया है। यदि जिले के पर्यटन स्थलों की दशा सुधरती है तो निश्चित रूप से यहाँ फिल्म, वेब शो, धारावाहिक आदि के निर्माण के लिए एक से बढ़कर एक लोकेशन विकल्प स्वरुप उपलब्ध होंगी।

फिल्म, लघु फिल्म निर्माण के लिए ये लोकेशन खास

विस अध्यक्ष और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री से बढ़ी उम्मीदें

नर्मदा प्रसाद प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष, मप्र ।
प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री

इसे संयोग ही कहा जायेगा की, प्रदेश में जब फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने स्पष्ट नीति घोषित की गयी, उस अवधि में नरसिंहपुर जिले की दो- दो राजनीतिक शख़्सियतें प्रदेश और केंद्र सरकार में बड़े ओहदे पर विराजमान हैं। इनमें से एक गोटेगांव से विधायक और विधानसभा में अध्यक्ष पद पर आरूढ़ नर्मदा प्रसाद प्रजापति हैं। वहीं गोटेगांव में जन्में, पले-बढ़े और वर्तमान में दमोह से सांसद केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हैं। इन नेताओं में एक बात की समानता ये है कि दोनों नर्मदा के परम भक्त हैं। दोनों ही नेता जिले के पर्यटन को किस तरह से विकसित किया जा सकता है, इसकी पर्याप्त समझ रखते हैं। ऐसे में नरसिंहपुर को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने की इनसे अपेक्षाएं और अधिक बढ़ जाती हैं।

एक नजर में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अनुमोदित पर्यटन नीति 2020 के प्रमुख बिंदु:-