ऑनलाइन जारी सर्वे में एनआरसी, सीएए के पक्ष में सिर्फ 39 फीसदी लोग, 61 फीसदी ने जताया विरोध

राष्ट्रीय स्तर पर जारी सर्वे में अब तक 71 लाख 13 हजार 667 लोग कर चुके हैं वोटिंग

0

आनंद श्रीवास्तव नरसिंहपुर।

पिछले करीब डेढ़ माह से एनआरसी और सीएए कानून को लेकर शहर, प्रदेश सहित देश भर में चल रही बहस के बीच इंडियनपोल पोर्टल के सर्वे नतीजे भी चौंकाने वाले हैं। पोर्टल पर अब तक एनआरसी, सीएए पर हुयी वोटिंग में जीत विरोध करने वालों की होती नजर आ रही है। 22 फरवरी शाम 6 तक इस पोर्टल पर 71 लाख 13 हजार 667 लोग वोटिंग कर चुके हैं। इन आंकड़ों में 38.9% यानी 27 लाख 69 हजार 1 लोगों ने एनआरसी, सीएए का समर्थन किया है। जबकि इन कानूनों का विरोध करने वालों की तादाद 61.1% यानी 43 लाख 44 हजार 666 है।
ऑनलाइन सर्वे जारी है। इसे देखने या फिर वोटिंग करने के लिए आप दी जा रही लिंक पर क्लिक करें:-

http://indianpoll.in

22 फरवरी शाम 6 बजे तक का स्टेटस

क्या है एनआरसी

नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर या संक्षिप्त नाम NRC एक रजिस्ट्री है जिसमें उन सभी लोगों के नाम हैं जो भारतीय नागरिक होने की योग्यता रखते हैं। इस रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य भारत में विदेशी नागरिकों की पहचान करना है। कुछ शर्तें हैं जिन्हें एनआरसी में अंत में प्रवेश पाने के लिए पूरा करना पड़ता है। अब तक, यह केवल असम में लागू किया गया है, लेकिन 20 नवंबर 2019 को, भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने इस रजिस्ट्री के एक राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन का प्रस्ताव दिया, लेकिन अभी तक यह घोषित नहीं किया गया है कि देश भर में क्या बदलाव (यदि कोई हो) किया जाएगा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat