आम की पेटियों के नीचे दबकर 5 मृत, 13 घायल, 2 गंभीर, कोरंटाइन पूरा कर चोरी से एटा जा रहे थे मजदूर

मुंगवानी पाठा के पास पलटा आम से लदा ट्रक

0

राजेश दुबे (वरिष्ठ फोटो पत्रकार)/नरसिंहपुर।

ट्रक के हेल्पर छविलाल के बयान को रिकॉर्ड करते कलेक्टर दीपक सक्सेना, साथ में एसपी डॉ गुरूकरण सिंह।
घायलों को जिला अस्पताल के लिए ले जाते बचावकर्मी।

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 (पूर्व में 26) पर शनिवार रात करीब सवा दस बजे मुंगवानी-पाठा के समीप आम से लदा ट्रक पलट गया। इसमें अवैध रूप से बैठाकर ले जा रहे 20 मजदूरों में से 5 की मौत आम की पेटियों के नीचे दबकर हो गई। शेष 13 घायलों में से 2 की हालत नाजुक होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जबकि 13 अन्य मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी मजदूर हैदराबाद में कोरंटीन करने के बाद चोरी-छिपे अपने घर झांसी-एटा जा रहे थे। हैरत की बात ये है कि तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र राज्यों के अलावा सिवनी जिले के तीन-तीन चेकपोस्ट से ये ट्रक गुजरता रहा लेकिन कहीं पर भी इस ट्रक को नहीं रोका गया। न ही इसमें सवार मजदूरों की किसी ने पड़ताल की।

जिला अस्पताल में घायलों को लेकर पहुंचे अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव व अन्य अफसर।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 0469 बीती रात हैदराबाद से पके आम की खेप लेकर एटा उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा था। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर मुंगवानी थानांतर्ग पाठा गांव के समीप ये ट्रक अनियंत्रित होकर हेल्पर की साइड से पलट गया। घटना रात करीब सवा दस बजे की है। इसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर डॉ. दीपकसक्सेना, एसपी डॉ. गुरुकरण, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी व अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक के नीचे दबे मजदूरों को निकालना शुरू किया। इस दौरान पांच शव बरामद किए गए। जबकि 15 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां 2 की हालत नाजुक होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। ये राहत-बचाव कार्य रविवार तड़के सवा तीन बजे तक चलता रहा। घायलों को जिला अस्पताल तक एडीएम-एएसपी की निगरानी में पहुंचाया गया।

हैदराबाद में कोरंटीन थे मजदूर: एडीएम मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि कुछ मजदूरों ने बताया कि वे हैदराबाद में कोरंटीन थे। हालांकि सभी एक साथ हैदराबाद से ट्रक पर बैठकर आए हैं, घायलों के ठीक होने परपूछताछ में पता चलेगा। इन मजदूरों में 9 मजदूर एटा के और 11 झांसी के थे।

 

घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया गया।

ट्रक को सीधा करने मंगाई क्रेन: पलटे ट्रक से दबे मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। हालांकि आम का फैलाव सड़कों पर आ जाने के कारण मुश्किलें भी आ रहीं थी। इसे देखते हुए नरसिंहपुर से दो क्रेनें मंगवाई गईं। जो रात करीब ढाई बजे मौके पर पहुंचीं। इसके बाद ट्रक को सीधा किया गया।

धौलपुर के ओमकार सिंह के नाम रजिस्टर्ड है ट्रक

  • आम से भरा जो ट्रक पलटा है, उसकी पतासाजी करने में भी भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कलेक्टर के निर्देश पर रात करीब साढ़े 12 बजे मौके पर पहुंचे जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने जब रिकॉर्ड की छानबीन कराई तो ये ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 0469 धौलपुल राजस्थान के ओमकार सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया है।
  • नशे में था चालक-हेल्पर: रात करीब तीन बजे घटनास्थल पर ट्रक के हेल्पर छविलाल की पहचान हो पाई। हालांकि इसे बहुत चोटें नहीं थी, लेकिन यह शराब पीए हुए थे। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि चालक भी नशे की हालत में रहा होगा, जिसके चलते ट्रक बहक गया और ये हादसा हुआ। चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नीचे सूची में देखें मृतकों और घायलों के नाम

सौजन्य: नरसिंहपुर जिला पुलिस
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat