Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जिले में विदेश से लौटे यात्रियों में 3 अंग्रेज, 1 चीनी, हैरत की बात, इनमें अंग्रेजों का पता नरसिंहपुर के अरुण गुप्ता का घर!

नरसिंहपुर। कोरोना के फैलाव के चलते प्रदेश में हुई 2 मौत के बाद सरकार अब गंभीरता से विदेश से आने वाले प्रदेश के नागरिकों पर प्रदेश सरकार कड़ी नजर रखे हुए है। इसी क्रम में मप्र सरकार ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से प्रदेश के 48 जिलों की एक सूची जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट पर 26 मार्च की रात अपलोड की है। इसमें 15 फरवरी के बाद विदेश से लौटे यात्रियों के नाम और पते शामिल हैं। इस सूची में नरसिंहपुर के 47 नाम शामिल हैं। हालांकि वास्तविक रूप से कुल 42 नाम ही हैं, क्योंकि लिस्ट में 4 लोगों के नाम दो- दो बार दर्ज किये गए हैं। इससे भी बड़ी हैरत में डालने वाली बात ये है कि नरसिंहपुर से सम्बंधित इस सूची में 3 अंग्रेज और एक चीनी नाम वाले व्यक्ति का नाम भी शामिल है। इनमें अंग्रेज लिसा जेन नोरफ़ॉल्क, एंड्रू वालटर यार्डी और कोलिन पेटर्सन का रहवास आश्चर्यजनक रूप से आरएसएस कार्यालय के पास रहने वाले और विदेश यात्रा से लौटे अरुण गुप्ता का घर दर्शाया गया है। जबकि चीनी नाम वाले सुंगमिन ली एम का पता सूची में पाठक वार्ड अंकित है। संभव है कि ये लिस्ट गलत भी हो। बहरहाल जनसम्पर्क मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज पर अपलोड मूल सूची में 38 वे नंबर पर अरुण गुप्ता का जो पता दिया गया है, वही पता 40 , 41 , 42 , 43 नंबर पर दर्ज नाम अंग्रेज लिसा जेन नोरफ़ॉल्क, एंड्रू वालटर यार्डी और कोलिन पेटर्सन का भी बताया गया है। एंड्रू वालटर यार्डी का नाम दो बार रिपीट है।

विदेश यात्रा से लौटने वाले यात्रियों के ये हैं नाम

1 बन्दना तोमर – पिपरिया कला साईखेड़ा, तहसील नरसिंहपुर।
2 पवन कुमार शर्मा- हर्रई गाडरवारा
3 अभिषेक कुमार कौरव- प्रतिभा कॉलोनी, आज़ाद वार्ड गाडरवारा
4 दिव्यांश धोरेलिया- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरसिंहपुर
5 अंशुमान राजहंस- महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड, बंगला कैम्पस नरसिंहपुर
6 दिव्या तिवारी – गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के पास, राम वार्ड नरसिंहपुर
7 समित मोहम्मद खान- रेलवे गेट के पास, नरसिंह वार्ड करेली
8 रोहित कुमार चौधरी- मकान नंबर 148 शुभ नगर कॉलोनी, नरसिंहपुर
9 निधि धोरेलिया – राजा की कोठी कोतवाली नरसिंहपुर
10 आदित्य प्रताप सिंह – 257 , खुलरी सिहोरा गाडरवारा
11 राजेंद्र केवट – 209 , गाँधी वार्ड गाडरवारा
12 भारती पटेल – मकान नंबर 21 , चोराखेड़ा नरसिंहपुर
13 चियांशी वर्मा- मुशरान भवन के सामने, राम वार्ड नरसिंहपुर
14 स्वेता साहू- डी नेमा के पीछे, कुन्दीपुरा नरसिंहपुर
15 पल्लवी श्रीवास्तव- महाकोशल नगर, बायपास रोड, नरसिंहपुर
16 साक्षी मेहरा- गली नंबर 13 प्रताप नगर, धनारे कॉलोनी नरसिंहपुर
17 स्नेहिल माहेश्वरी- s /o ब्रजेश माहेश्वरी, शहीद भगत सिंह वार्ड, गाडरवारा
18 तान्या राय- स्टेशन रोड, गाडरवारा
19 राशिद सिद्दीकी – सी 2 -एनटीपीसी, गाडरवारा टाउनशिप, डोंगरगांव, गाडरवारा
20 राजुल शेखर जायसवाल- स्टेशन रोड, गाडरवारा
21 रूचि गुप्ता- मकान नंबर 231 /के , इंद्रा कॉलोनी, आजाद वार्ड, गाडरवारा
22 अम्बर साहू – 93 / के ए, आदर्श कॉलोनी, खैरी नाका, निरंजन वार्ड, नरसिंहपुर
23 सुमित साहू – मकान नंबर 24 गुलाब चौराहा, नरसिंह वार्ड नरसिंहपुर
24 राकेश कुमार दीक्षित – इमलिया बघोरा गाडरवारा
25 अली अब्बास बोहरा – झंडा चौक, जवाहरगंज रोड गाडरवारा
26 विप्लव अवस्थी – मकान नंबर 277 , गाडरवारा कौड़िया, गाडरवारा
27 आकांक्षा शर्मा – चावड़ी वार्ड, गाडरवारा
28 तुनीर तिवारी – प्लाट नंबर 107 , राजनगर, धनारे कॉलोनी नरसिंहपुर
29 शशांक जैन – लक्ष्मी नारायण वार्ड, करेली
30 शुभम दुबे – 04 , बरांझ ग्राम, हर्रई बरांझ गाडरवारा
31 दिनेश रामसेवक प्रजापति – एमपीईबी कॉलोनी, आमगाँव नाका, विवेकानंद वार्ड गाडरवारा
32 अंकित अध्रुज – नर्मदा कॉलोनी, महाराणा प्रताप वार्ड गाडरवारा
33 कृष्णकांत राठी – पीजी कॉलेज रोड , कुन्दीपुरा ओल्ड नरसिंहपुर नाका, नरसिंहपुर
34 प्रतीक नगपुरे- एमआईजी 11 , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नरसिंहपुर
35 विवेक दुबे – 114 , सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड, तेंदूखेड़ा
36 अरुण कुमार गुप्ता – मकान नंबर 505 , मुशरान वार्ड सांकल रोड, श्री नरसिंघ कॉलोनी, आरएसएस कार्यालय नरसिंहपुर
37 लिसा जेन नोरफ़ॉल्क – मकान नंबर 505 , मुशरान वार्ड सांकल रोड, श्री नरसिंघ कॉलोनी, आरएसएस कार्यालय नरसिंहपुर
38 एंड्रू वालटर यार्डी – मकान नंबर 505 , मुशरान वार्ड सांकल रोड, श्री नरसिंघ कॉलोनी, आरएसएस कार्यालय नरसिंहपुर
39 कोलिन पेटर्सन – मकान नंबर 505 , मुशरान वार्ड सांकल रोड, श्री नरसिंघ कॉलोनी, आरएसएस कार्यालय नरसिंहपुर
40 सुंगमिन ली एम – पाठक वार्ड, सिविल लाइन्स, स्टेडियम के पास नरसिंहपुर
41 प्रिया जैन – राजेश किराना स्टोर, दानागंज गोटेगांव
42 शुभम दुबे – नरसिंहपुर शहर

निगरानी के साथ होम क्यूरेन्टाइन में रहने के निर्देश
इन यात्रियों को होम क्यूरेन्टाइन में रखने के लिए सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश भी जारी किये हैं। इसके अलावा आम नागरिकों से भी अपेक्षा जताई गयी है की यदि सम्बंधित व्यक्ति द्वारा तय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल जिला कण्ट्रोल रूम या हेल्प लाइन नंबर 104 पर दी जाए।