Khabar Live 24 – Hindi News Portal

देश का पहला मामला: केंद्रीय मंत्री के गृह नगर से कोरोना की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

नरसिंहपुर।

कोरोना वायरस के संबंध में अफवाह फैला कर लोगों में डर पैदा करने के मामले में देश की पहली कार्रवाई मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हुई है। नरसिंहपुर की गोटेगांव तहसील के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गौरतलब है की गोटेगांव केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का गृह नगर है।

नोबल कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर  दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में सारे आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं । इसके बचाव एवं लक्षण के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत कार्य योजना भी बनाई जा चुकी। कलेक्टर  दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने यह अपील भी की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की असत्य और अप्रमाणित खबर शेयर या फॉरवर्ड ना की जाए। इस संदर्भ में गोटेगांव के युवक  कमलेश साहू द्वारा सोशल मीडिया पर गोटेगांव में कोरोना वायरस के मरीज के होने की पुष्टि की गई जो निराधार है। सोशल मीडिया पर उक्त पोस्ट किए जाने पर  कमलेश साहू के विरुद्ध परिशांति भंग करने का मामला गोटेगांव थाने में पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एसडीएम  जीसी डेहरिया, एसडीओपी गोटेगांव मौजूद थे।जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सतत रूप से सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। फर्जी, असत्यापित जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।