गाडरवारा: हेराफेरी में महिलाएं भी पीछे नहीं, जबलपुर की एसटीएफ ने इस महिला पर जालसाजी में घोषित किया 5 हजार का इनाम
Khabar Live 24
गाडरवारा। राजस्व रिकार्ड में हेरोफेरी के मामले में जहां एसटीएफ की जांच कार्रवाई करीब 4 साल से चल रही हैं। वहीं जबलपुर एसटीएफ ने मामले में फरार एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस संबंध में एसटीएफ पुलिस अधीक्षक जबलपुर नीरज सोनी ने सर्कुलर जारी कर दिया है। इस पत्र में बताया है कि राजस्व रिकार्ड में सावित्रीबाई पति राजकुमार गुप्ता ने हेराफेरी कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से केसीसी ऋण स्वीकृत करा कर जालसाजी की थी। पुलिस थाना एसटीएफ भोपाल के अपराध क्रमांक 15/ 2017 धारा 420 ,467, 468, 471 भारतीय दंड विधान संहिता 65 आईटी एक्ट में उक्त आरोपिता फरार है। जानकारी के अनुसार प्रकरण में विवेचक व इकाई प्रभारी की अनुशंसा से सहमत होकर प्रकरण में फरार आरोपिता सावित्री बाई पति राजकुमार गुप्ता निवासी घाटपिपरिया तहसील गाडरवारा की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए नकद इनाम की घोषणा की गई है।