नरसिंहपुर: नाम और धर्म बदलकर रह रही थी महिला, पुलिस को ढूंढने में लग गए पांच साल
नरसिंहपुर। फौजदारी के मामले में आरोपी बनाई गई एक महिला नाम और धर्म बदलकर नरसिंहपुर शहर में ही रह रही थी, वहीं पुलिस उसे पिछले पांच साल से जिले के अलावा अन्य जिलों में तलाश करती रही लेकिन वह हाथ नहीं लगी। मंगलवार को जब मुखबिर से पता चला कि फरार महिला कहीं और नहीं बल्कि जिला मुख्यालय में ही है तो पुलिस भी सकपका गई। हालांकि बिना देर किए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। करीब पांच साल से फौजदारी के मामले में फरार महिला आरोपी को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्याययिक हिरासत में जेल भेजने कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी नरसिंहपुर प्रथम श्रेणी अजय चौहान के न्यायालय से आरोपी महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसकी तामीली नहीं हो रही है और महिला लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार थी। पुलिस को आरोपित किम्मलबाई उर्फ मुमताज बी निवासी किसानी वार्ड के संबंध में सूचना मिली तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया।