सेंट्रल बैंक द्वारा सम्पूर्ण देश में दो से 12 नवम्बर तक किसान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान कृषि और अन्य गतिविधियों के लिए ऋण दिया जा रहा है। इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड, स्वसहायता समूह, गोल्ड लोन, संबंद्ध कृषि गतिविधियां, फार्म मशीनीकरण, एफपीओ, एफपीसी, खाद्य व कृषि प्रसंस्करण इकाईयों आदि को बढ़ावा देने के लिए ऋण दिया जा रहा है।
जिले में कृषि पखवाड़ा कार्यक्रम के मौके पर कलेक्टर वेद प्रकाश ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले की कृषि भूमि बहुत उपजाऊ है। यहां भू- जल की अच्छी उपलब्धता है। इससे किसानों को खेती में मदद मिलती है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप किसान आधुनिक तकनीक अपनाकर अधिकाधिक फसल उत्पादन ले सकते हैं। जमीन की उर्वरकता को बनाये रखने के लिए किसानों को जैविक खेती पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक के अधिक उपयोग से भूमि की उर्वरकता घटती है। भूमि की उर्वरकता को बनाये रखने के लिए किसानों को जैविक खेती की ओर बढ़ना होगा।
डीडीएम नाबार्ड संतोष महाडिक ने नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। आरसेटी के निदेशक श्री सीएस तिवारी ने आरसेटी की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री जयदेव विश्वास ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। फील्ड जीएम सेंट्रल बैंक ने भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा की और उनकी कठिनाईयों का निराकरण किया। डीआर एमआरओ सागर श्री चंदन राजा ने बैंकिंग क्षेत्र की योजनाओं को विस्तार से बताया। शाखा प्रबंधक श्री नीरज विद्यार्थी ने बताया कि बैंकिंग की सहायता से कैसे आमदनी बढ़ाई जा सकती है।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केके भार्गव, उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी, डीपीएम आजीविका मिशन आरके मालवीय, सेंट्रल बैंक की जिले की शाखाओं के मैनेजर, किसान और हितग्राही मौजूद थे।