नरसिंहपुर: नकली कीटनाशक लेकर पहुंचे किसान की गुहार-दो दिन में फसल हो गई खराब, एजेंटों पर दर्ज हो मामला
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में आयोजित मंगलवार की जनसुनवाई में गोटेगांव तहसील के बौछार निवासी किसान ने नकली कीटनाशक के कारण दो दिन में फसल खराब होने की शिकायत कलेक्टर से की है। उसने कंपनी समेत उसके एजेंटों के खिलाफ मामला कायम करने व मुआवजा दिलाने की मांग की है।
किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि गोटेगांव निवासी राजसिंह पटेल व ग्राम बिछुआ निवासी संदीप लोधी नवभारत फर्टिलाइजर कंपनी लिमिटेड भोपाल के एजेंट हैं। जिसमें संदीप लोधी गांव-गांव जाकर फसलों में डाली जाने वाली दवाओं का विक्रय करता है। किसान के अनुसार उसका खेत बौछार में करीब 75 डिस्मिल का है। किसान का कहना है कि फसल में उसने कंपनी द्वारा दी जाने वाली खजाना, जेम्स बांड एवं विन्जामिल एल दवा का उपयोग किया, जिससे वह दो दिन के अंदर सूखकर तबाह हो गई। इन दवाओं के कारण उसे करीब 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कलेक्टर रोहित सिंह ने त्वरित जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया।