Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जिले में टिड्डी दल के प्रवेश की आशंका, फसलों को टिड्डी दल से बचाने के लिए किसान सतर्क रहें

सागर जिले के उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार सागर जिले के केसली विकासखंड से टिड्डी दल देवरी विकासखंड की ओर आगे बढ़ रहा है। इसी गति से टिड्डी दल आगे बढ़ता रहा, तो टिड्डी दल मंगलवार 26 मई की शाम तक टिड्डी दल नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा एवं करेली तहसील के सीमावर्ती गांवों में आ सकता है। यह जानकारी उप संचालक कृषि नरसिंहपुर राजेश त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने चांवरपाठा एवं करेली विकासखंड के राजमार्ग के आसपास के सभी किसानों से टिड्डी दल से सतर्क रहने का आग्रह किया है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि फसलों को टिड्डी दल से बचाने के लिए किसान ध्वनि विस्तारक यंत्र जैसे पीपा, ढोल, थाली आदि से ध्वनि कर टिड्डी दल को भगायें। जिन किसानों के पास पावर स्प्रेयर है, वे उसे भी तैयार रखें। कीटनाशक का स्प्रे करके भी टिड्डी दल को नष्ट किया जा सकता है।