Khabar Live 24 – Hindi News Portal

ईगल सीड्स कंपनी के विरूद्ध एफआईआर के निर्देश

भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने इंदौर की ईगल सीड्स कंपनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।

  इंदौर की ईगल सीड्स कंपनी द्वारा अमानक बीजों की बिक्री के संबंध में निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। कंपनी के बीजों के 15 सेम्पल लिए गए थे। उन्होंने बताया है कि ईगल सीड्स कंपनी (इंदौर) के 14 सैम्पल अमानक पाये गये। मंत्री श्री पटेल ने कंपनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश उप संचालक कृषि (इंदौर) को दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद, बीज और दवाई के अवैध भंडारण, मिलावटखोरी और जमाखोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश में निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जो कि आगे भी जारी रहेगी।