नरसिंहपुर। पीओएस मशीन से यूरिया वितरण में अनियमितता पर 4 निजी उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध कलेक्टर वेद प्रकाश ने एफआईआर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की अनुशंसा की है। इस संबंध में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले में टॉप- 20 वायर यूरिया वितरण के संबंध में जांच की गई। जांच में निजी उर्वरक विक्रेताओं के चार प्रकरणों में पीओएस मशीन से यूरिया वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया।
उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया वितरण में शासन के निर्देशों का उल्लंघन किया गया। यूरिया का वितरण भी व्यवस्थित ढंग से किया जाना नहीं पाया गया। फलस्वरूप पीओएस मशीन से किसानवार यूरिया का स्टाक निरंक नहीं किया जाकर एक साथ बहुत अधिक मात्रा में अपने कर्मचारी, रिश्तेदारों अन्य कृषकों के नाम किया जाना पाया गया, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में मानते हुये इन सभी चारों उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा कलेक्टर ने की है।
इन पर होगी एफआईआर
इस सिलसिले में उर्वरक विक्रेताओं मेसर्स कृषि विकास केन्द्र सालीचौका के मुलायम चंद कठल, शर्मा कृषि सेवा केन्द्र सालीचौका के प्रशांत नेमा, कृष्णा ट्रेडर्स गाडरवारा के संजय शर्मा और बालाजी सेल्स गाडरवारा के अक्षत बडोनिया के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की गई है।