नरसिंहपुर से छिना संक्रमणमुक्त जिले का तमगा, अहमदाबाद से आई महामारी

0

नरसिंहपुर। पिछले 62 दिन से जारी लॉकडाउन में नरसिंहपुर जिला संक्रमणमुक्त रहा, लेकिन 63वें दिन ये तमगा छिन गया। आखिरकार जिला प्रशासन का अंदेशा सही साबित हुआ। बाहर से आए व्यक्ति से ही जिले में कोरोना संक्रमण की एंट्री हो गई। शनिवार को शनिवार को आईसीएमआर से मिली रिपोर्ट में तेंदूखेड़ा तहसील के बिल्थारी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी। ये व्यक्ति अहमदाबाद गुजरात से बीती 20 मई को आया था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद समूचे बिल्थारी गांव को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। बिल्थारी गांव को जोड़ने वाला हर मार्ग बंद हो चुका है। पूरा गांव लॉकडाउन है।
जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत चावरपाठा विकासखंड के गांव बिल्थारी में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की जानकारी खुद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप में दी। इसमें बताया गया कि बीती 20 मई को अहमदाबाद-गुजरात से दो गाड़ियों में 19 व्यक्ति नरसिंहपुर जिले में पहुंचे थे। जिनमें से ग्राम बिल्थारी का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अहमदाबाद से आए व्यक्तियों को ग्राम बिल्थारी, ग्राम ईश्वर, ग्राम नांदिया-बिल्थरा में होम कोरंटाइन किए गए थे। इनकी मेडिकल जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम को प्राप्त हुई। वहीं संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री सर्च की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर संक्रमित व्यक्ति का किस-किस से संपर्क हुआ है। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु डीएसपी आशीष जैन के अनुसार प्रकरण सामने आने के बाद पूरे बिल्थारी गांव को लॉकडाउन कर कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। गांव के सभी रास्ते बंद करा दिए गए हैं। पीड़ित परिवार के लोगों के सैम्पल लेने की कार्रवाई शुरू हो रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat