करेली के प्रथम कोरोना संक्रमित हुए डिस्चार्ज, सांसद ने पुष्पवर्षा कर किया विदा

0


नरसिंहपुर। कार्मेल स्कूल करेली सेे गुरुवार को जिले के तीसरे एवं करेली के पहले कोरोना योद्धा को पुष्प वर्षा कर घर के लिए विदा किया गया। कोरोना पाजीटिव होने के बाद कोरोना योद्धा को 14 दिन तक कार्मेल स्कूल कॉविड केयर सेंटर में क्वारेटाईन रखने के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात कोरोना विजेता योद्धा को राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, समाजसेवी विनोद नेमा द्वारा मिठाई एवं उपहार भेंट कर विदा किया गया।
सांसद श्री सोनी ने कहा कि एक एक करके कोरोना पाजीटिव लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को विदा हो रहे है। आपने कहा कि घबराने की जरुरत नही है, जरूरत है कोरोना संक्रमण से बचाव की। इसके लिए घर से बाहर माक्स लगाकर ही निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपने को सुरक्षित रखकर ही हम समाज और देश को सुरक्षित रख सकतें हैं।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन यू खान, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री संघमित्रा बौद्ध ,तहसीलदार  आरके मेहरा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती स्नेहा मिश्रा,नायब तहसीलदार अनामिका सिंह, थाना प्रभारी  अनिल सिंघई, बी एम ओ ऋषि साहू, सहित कोविड़ केयर सेंटर पर ड्यूटी कर रहे अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat