श्री माता वैष्णो देवी में त्रिकुटा की पहाड़ियों और श्रीनगर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। कोविड महामारी और लाकडाउन झेलने के बाद जम्मू-कश्मीर में सफेद चादर बिछने से पर्यटकों के आने की आस बढ़ी है। कई पर्यटन स्थलों पर सैलानियों ने रुख करना भी शुरू कर दिया है।
270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को रात भर बर्फबारी के बाद बंद कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार डोडा जिले के गुरमुल गांव में भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से आठ परिवार सुरक्षित स्थानों पर चले गए। मैरोग, माग्कोटे और पंथियाल में बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध है।