इतिहास में पहली बार पाम संडे में मनी दिवाली, हर धर्म के लोगों ने रोशन किया दीया, कलेक्टर ने जलाई मोमबत्ती

चित्रों-वीडियो में देखें प्रधानमंत्री के आव्हान का नरसिंहपुर में असर

0
शिवाजी वार्ड में सज-धजकर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने घर-आँगन में दीये रोशन किए। इन चित्रों को जिले के वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजेश दुबे ने अपने कैमरे में कैद किए।
यादव कॉलोनी के विश्वकर्मा परिवार की बेटियों ने आँगन में अखंड भारत की रंगोली सजाई। इस मौके पर राउंड पर निकले पुलिसकर्मियों का मोहल्लेवासियों ने धन्यवाद अदा किया।

नरसिंहपुर। एक दीया देश के नाम। कोरोना वायरस के लिए लगाए लॉक डाउन में सेवाएं दे रहे वारियर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान का नरसिंहपुर जिले में व्यापक असर देखा गया। 5 अप्रैल की रात 9 बजते ही 9 मिनट के लिए घरों की बत्ती बुझाकर हर धर्म के लोगों ने आँगन से लेकर दीवारों-छतों पर दीये, मोमबत्ती रोशन कर दिए। चारों दिशाओं में आतिशबाजी की गूँज रही।

घरों के सामने दिवाली की तरह ही लोगों ने देश का नक्शा उकेरकर रंगोली सजाई। संभवतः इतिहास में ये पहली बार है जब मसीही समाज के पवित्र पर्व पाम संडे के दिन सर्वधर्म समभाव से पूरे देश में दिवाली जैसा नजारा देखने मिला हो। पीएम के आव्हान पर सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों ने भी मोमबत्ती जलाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की। कलेक्टर दीपक सक्सेना समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने सुभाष पार्क चौराहे पर मोमबत्ती रोशन किया।शहर में इस उल्लास के इस नज़ारे को चित्रों और वीडियो के जरिये आप भी देख सकते हैं।

सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल के संचालक अतुल क्लाडियस के घर सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर देश के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
सुभाष पार्क चौराहे पर देश के लिए मोमबत्ती जलाते अफसर

 

गरीब के घर रोशन देशभक्ति का दीया। इस फोटो को शिक्षक राकेश दुबे ने वाट्सअप के नरसिंह ग्रुप में शेयर किया है।

 

दीयों, मोमबत्तियों से जगमगाते शहर की शानदार फोटो को वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजेश दुबे ने अपने कैमरे में कैद किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat