एक माह पहले विदेश से लौटे यात्रियों के मामले में नरसिंहपुर का प्रदेश में 23 वां स्थान
मप्र सरकार ने एहतियात के लिए जारी की नामों की सूची
नरसिंहपुर। देश में व्यापक स्तर पर पैर पसार रही कोरोना महामारी के मद्देनजर अब सरकारी स्तर पर विदेश यात्रा करके लौटने वालों की पतासाजी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में 26 मार्च को मध्यप्रदेश सरकार ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से प्रदेश के ऐसे 121125 लोगों की सूची जारी की है, जो 15 फरवरी के बाद विदेश यात्रा से लौटे हैं। इस सूची में नरसिंहपुर के 47 पुरुष-महिलाओं समेत सीमा से लगे छह जिलों के 1339 लोग शामिल हैं। नरसिंहपुर जिले की सीमा से लगे जबलपुर के 725 , सागर के 205 , होशंगाबाद के 197 , छिंदवाड़ा के 98 , मंडला के 38 और रायसेन के 29 लोग हाल ही में विदेश यात्रा कर लौटे हैं। प्रदेश स्तर पर बात करें तो 15 फरवरी के बाद 48 जिलों में विदेश से लौटे यात्रियों के मामले में नरसिंहपुर का स्थान 23 रहा है। पहले-दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः इंदौर 4415 , भोपाल 2605 और जबलपुर 725 काबिज हैं।
विदेश से लौटे अन्य प्रमुख जिलों के यात्रियों की संख्या पर नजर
ग्वालियर 689
उज्जैन 605
रतलाम 510
खंडवा 212
नीमच 210
छतरपुर 195
सतना 156
कटनी 153
सीहोर 135
धार 134
देवास 122
बैतूल 112
विदिशा 77
गुना 67
रीवा 60
खरगौन 51
मंदसौर 45
शिवपुरी 43
टीकमगढ़ 28
उमरिया 20
बालाघाट 20
मुरैना 20
बड़वानी 15
झाबुआ 14
सिंगरोली 13
सीधी 12
राजगढ़ 12
आगर मालवा 9
दमोह 9
पन्ना 7
अनूपपुर 5
भिंड 5
दतिया 3
डिंडोरी 3
अशोकनगर 2
शहडोल 1
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी इस सूची का मकसद सम्बंधित व्यक्तियों को होम क्यूरेन्टाइन में रखकर प्रोटोकॉल का पालन करने प्रेरित करना है।