Khabar Live 24 – Hindi News Portal

वनरक्षक की हाइवे पर सड़क हादसे में मौत

 नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर डोकरी नाला व सतधारा के बीच बाइक से ड्यूटी कर घर लौट रहे वनरक्षक की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वनरक्षक सहित वाहन में सवार श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस से करेली अस्पताल भिजवाया जहां वनरक्षक को मृत पाया गया। हादसा मंगलवार की रात करीब साढ़े 7-8 बजे कहा बताया जा रहा है।
घटना में करेली पुलिस ने बताया कि सतधारा खामघाट निवासी वनरक्षक ओमप्रकाश पिता रेवाराम दुबे 53 की ड्यूटी बड़खेरा शाहपुर में चल रही है। जहां से वह मंगलवार की रात बाइक क्रमांक एमपी 49 एमआई 2116 से वनश्रमिक विक्रम सिंह पिता वैसाखू ठाकुर 43 वर्ष के साथ ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान डोकरी नाला व सतधारा के बीच किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को एंबुलेंस से करेली अस्पताल लाया गया जहां ओमप्रकाश को मृत पाया गया। वहीं घायल श्रमिक विक्रम को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडीकल जबलपुर रेफर कर दिया गया है। करेली पुलिस ने बताया कि अभी तक घटना कारक वाहन की तलाश नहीं हो सकी है। मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच हो रही है।