जंगली सूअरों का मांस पकाते वन अमले ने किया 6 ग्रामीणों को बर्तन सहित गिरफ्तार

0

नरसिंहपुर। मंगलवार को वन विभाग के अमले ने सूचना मिलने पर जंगली सुअरों का मांस पकाते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।  वन विभाग को सूचना मिली कि कुछ ग्रामीण ग्राम महगंवा में सड़क किनारे मृत जंगली सूअर को काटकर मांस निकाल रहे है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच की तो पता चला कि महगंवा निवासी ग्रामीण मांस पकाने की तैयारी में लगे थे। डोभी के नजदीकी ग्राम महगंवा में करंट लगाकर मारे गए दो जंगली सूअरों का मांस पकाते वन अमले ने 6 ग्रामीणों को बर्तन सहित गिरफ्तार किया है। मामले में और भी ग्रामीणों के नाम आए है जो मौके से फरार हो गये हैं। वन विभाग के अमले ने बताया की उन्हे भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

वन विभाग के अमले से प्राप्त जानकारी के अनुसार   ग्रामीण मुने पिता पन्नालाल काछी द्वारा खेत मे करंट लगाकर दो जंगली सूअर मारे गए थे। जिसने कुछ मांस निकाला और शेष मांस गांव के ही कन्छेदी पिता फूलसिंह चौधरी, राकेश पिता शोभाराम, संतोष पिता सोतम चौधरी, शंकर पिता सुम्मा, प्रकाश पिता उदयराम चौधरी को बांट दिया। सभी मांस पकाने की तैयारी कर रहे थे कि टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।  वन रक्षक श्री आचार्य ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला कायम किया गया है और अभी जांच चल रही है। शेष आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।कार्रवाई में बरमान वन परिक्षेत्र अधिकारी एससी जादम,डिप्टी रेंजर राजेंद्र सिंह ठाकुर,   वन रक्षक महेश वनपाल गोपाल पटेल,आचार्य, अंकित बादल, भागीरथ दुबे, पवन चक्रवर्ती, अंकित पवार, भूपेंद्र ठाकुर, गीतेश पटेल, बालकिशन का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat