26 अगस्त से श्रद्धालु कर सकेंगे भगवान पद्मनाभ स्वामी के दर्शन
26 अगस्त से केरल का भगवान पद्मनाभ स्वामी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जायेगा। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट spst.in पर एक दिन पहले शाम पांच बजे से पहले ऑनलाइन बुकिंग कराएंगे। उन्हें बुकिंग की कापी और मूल आधार कार्ड साथ में लाना होगा। श्रद्धालुओं को मास्क लगाए रखना होगा और मंदिर के सामने साबुन से हाथ धोने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 21 मार्च से मंदिर बंद रखा गया है। मंदिर में सुबह आठ से 11 बजे दिन तक और शाम पांच बजे से शाम 6.45 के आसपास दीप आराधना के समय तक दर्शन की अनुमति दी जाएगी। रोजाना एक समय केवल 35 और अधिकतम 665 लोगों को ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा।
पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के केरल राज्य के तिरुअनन्तपुरम में स्थित भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर है। भारत के प्रमुख वैष्णव मंदिरों में शामिल यह ऐतिहासिक मंदिर तिरुअनंतपुरम के अनेक पर्यटन स्थलों में से एक है। पद्मनाभ स्वामी मंदिर विष्णु-भक्तों की महत्वपूर्ण आराधना-स्थली है।