Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: गायब मिलें रोजगार सहायक तो सूचना देकर पा लें इनामी रकम

नरसिंहपुर। आयुष्मान कार्ड बनाने लगाए जा रहे शिविरों में ग्राम रोजगार सहायक, विलेज लेवल उंटरप्रेन्योर की ड्यूटी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। साथ ही जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने कहा है कि शिविर में यदि उक्त कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं तो उनकी सूचना जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम स्वरुप प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिले में लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान भारत (निरामयम) मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य को अभियान के रूप में चलाने के निर्देश कलेक्टर वेदप्रकाश द्वारा दिए गए हैं। पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर-सीएससी माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में बनाये जाएंगे। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। योजना के पात्र परिवार सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। इसके लिए अधिक जानकारी के लिए आयुष्मान भारत मप्र हेल्पलाइन नंबर 1800-233-2085 या आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क किया जा सकता है।