Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा में धरने पर बैठे किसानों की ललकार-काले कानूनों को वापस ले सरकार, 27 सितंबर को करेंगे बाजार बंदी


गाडरवारा। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर ललकार भरी है। दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में उन्होंने तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी, समर्थन मूल्य पर खरीदी कानून बनाने, बिजली बिल 2020 वापस लेने समेत श्रमिक विरोधी संशोधन वापस लेने के लिए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
किसान मोर्चा प्रतिनिधियों ने बताया कि धरना के दौरान 27 सितंबर को भारत बंद के संबंध में चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि 25 सितंबर को गाडरवारा बाजार में भ्रमण व रविवार को सालीचौका में भ्रमण करते हुए व्यापारियों से बाजार बंद करने का निवेदन किया जाएगा। अपील की गई कि 27 सितंबर को भारत बंद के समर्थन में वाहन व बाजार बंद रखे जाएं। धरना में मुख्य रूप से ब्रजमोहन कौरव, जगदीश पटेल, देवेंद्र वर्मा, रजनीश वर्मा, सुबोध राजोरिया, खूबचन्द वर्मा, नेपाल सिंह गुजर, हरिगोविंद कौरव, वीरेंद्र कौरव, लालसहब वर्मा, यदुराज वर्मा, विश्राम वर्मा कालूराम वर्मा,यदुराज वर्मा, राहुल ममार आदि मौजूद थे।