जानकारी के अनुसार ग्राम दहलबाड़ा से लगे गोलगांव खुर्द में सड़क किनारे तालाब बना है। जहां से मिट्टी निकाले जाने के कारण गहराई अधिक हो गई है और यहां बारिश लगातार होने से पानी अधिक हो गया है। शुक्रवार की सुबह जब इस तालाब में गांव के दो बच्चों के डूबने की खबर गांव के लोगों को लगी तो ग्रामीणों ने तालाब मंे डूबे बच्चों की काफी देर तक तलाश की और उन्हें निकालकर गाडरवारा सिविल अस्पताल लेकर आए जहां जांच में उन्हें मृत घोषित किया गया। गाडरवारा सिविल अस्पताल चौकी के एएसआइ अतरलाल धुर्वे ने बताया कि घटना में शिवा पिता वीरेंद्र राजपूत 12 एवं शिवांश पिता अंदू सिंह राजपूत 10 वर्ष की डूबने से मौत हुई है। परिजनों ने बयानों में बताया है कि शिवा और शिवांश सहित 4 बच्चे तालाब किनारे से जा रहे थे इसी दौरान दो बच्चे तालाब में गिरने से डूबे तो साथ के बच्चों ने गांव मंे आकर सूचना दी। जिसके बाद तालाब में तलाशी कर बच्चों को निकालकर अस्पताल लाया गया। मामले में चीचली पुलिस भी जांच कर रही है। ग्रामीण कह रहे है कि जिस जगह घटना हुई है वहां से मिट्टी निकलने के कारण जो गड्ढे बने थे उनमें पानी भरने से स्थान तालाब जैसा हो गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता के निर्देश पर नायब तहसीलदार रिचा कौरव ने मौके की जांच कर ग्रामीणों से पूछताछ की। नायब तहसीलदार सुश्री कौरव ने बताया कि जिस जगह घटना हुई है वह तालाब है जिसमें पिछले दिनों बारिश होने से पानी अधिक भरा है। जानकारी लेने पर जनपद सीईओ ने भी बताया है कि मनरेगा से वर्ष 2016-17 में तालाब बना था।