समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने कहा कि रुद्र मैदान पर आकर पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। जिनेश जैन ने सफल आयोजन करके खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया है। पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय डालचंद साहू की स्मृति में आयोजन कर यंग स्टार के जांबाज खिलाड़ी को याद किया। जो समरसता हमारे नगर में बनी है ऐसी ही बनी रहे। दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, ऐसे ही आयोजन होते रहने चाहिए। मुख्य अतिथि विधायक सुनीता पटेल ने कहा कि रुद्र मैदान में विकास कार्य कराए जाएंगे। एनटीपीसी से बात की है शीघ्र खेल मैदान का समुचित विकास होगा।
पूर्व विधायकों ने कराया शुभारंभ: रविवार को रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के शुभारंभ पर पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल, पूर्व विधायक साधना स्थापक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए परिचय लेकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भावना के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करें। अतिथियों ने टॉस कराकर मैच प्रारंभ कराया।
खिलाड़ियों को पुरस्कारों से नवाजा: प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम राजेंद्र बाबू वार्ड को 25 हजार रुपए नकद एवं ट्रॉफी, उप विजेता टीम महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड को 15 हजार नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में मैन ऑफ द सीरीज हर्ष पटेल, बेस्ट ऑल राउंडर अतुल पटेल, बेस्ट बॉलर सौरव पटेल, बेस्ट बल्लेबाज राज नीरस, बेस्ट क्षेत्ररक्षण इमरान पेंटर, बेस्ट कप्तान बृजेश सोनी, बेस्ट कीपर विक्की साहू, निर्णायक मंडल के मुकेश पटेल, शैलेंद्र शर्मा, देवेंद्र रजक इशाक खान, विक्रम शर्मा, अनुज जैन कमेंट्री में जुल्फिकार अली, इलियास खान, आशीष राय, स्कोरिंग में विनायक शर्मा, अभिषेक जोशी, आर्यन दुबे अनुशासित टीम का पुरस्कार जवाहर वार्ड के कप्तान रईस मंसूरी को एवं बेस्ट दर्शक रोहित जाटव का चुना गया। मैदान स्वच्छता के लिए आकाश को पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच हर्ष पटेल को दिया गया एवं विजेता टीम को 1100 रुपए की राशि उमा गुप्ता द्वारा दी गई। इस मौके पर आयोजन कमेटी के अलावा अन्य लोगों ने भी खिलाड़ियों को नकद राशि पुरस्कार में दिए। इसके बाद आयोजक जिनेश जैन व समाजसेवी सुभाष राय का खिलाड़ियों ने पुष्पमाला से स्वागत किया।