गाडरवारा : स्व सहायता समूह अध्य्क्ष ने वितरित की लेखन सामग्री
Khabar Live 24
गाडरवारा। बीते सोमवार को ग्राम साँगई में प्राथमिक शिक्षक विवेक नाईक द्वारा संचालित कक्षा तीसरी की मुहल्ला कक्षा के बच्चों को वर्ष 2003 से शासकीय प्राथमिक शाला साँगई में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले जागृति स्व सहायता समूह के अध्य्क्ष शिव प्रसाद केवट ने अभिनव पहल करते हुए एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के चलते साल भर शाला में बच्चों को न बुलाये जाने के कारण हमारे ग्राम साँगई में मुहल्ला कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई जारी रखी गई जिसके कारण बच्चे पढ़ाई से जुड़े रहे। इन्ही बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये मेने लेखन सामग्री बांटी है। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने वार्षिक मूल्यांकन में कक्षा पहली से आठवीं तक सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले बच्चों को स्वयं के खर्चे पर सम्मानित किए जाने की घोषणा करते हुए कहा की लेखन सामग्री वितरित कर शिव प्रसाद केवट ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया है यदि श्री केवट जैसे ग्राम के माता पिता बच्चों की पढ़ाई के प्रति जागरूक हो जाएं तो बच्चों को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक विवेक नाईक ने आभार जताते हुए स्व सहायता समूह अध्य्क्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम मेहरा सहित छात्र छात्राओं में ज्ञानवती केवट, अनीता केवट, लक्ष्मी केवट,नेन्सी केवट, खुशबू केवट, दीपक केवट, गौरव केवट, राजा केवट आदि उपस्थित रहे।