गाडरवारा। गत दिनों टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न् हुआ। जिसमें 21 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में नरसिंहपुर जिले का नेतृत्व 8 खिलाड़ियों ने किया, जिसमें 7 बालिकाएं आदित्य पब्लिक स्कूल गाडरवारा एवं एक बालिका शासकीय कन्या शाला गाडरवारा ने चौथा स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर वर्ग में मलखंभ इस प्रतियोगिता में मलखंभ एसोसिएशन के सचिव जैनुल रजा आब्दी द्वारा प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया गया था।
सीनियर वर्ग में सुरभि कौरव, महक पटेल, आकांक्षा वर्मा, दीक्षा उपाध्याय, रितु वर्मा एवं जूनियर वर्ग में शिवांगी शर्मा, तरुणा वर्मा शामिल रहीं। खिलाड़ियों के सम्मान में गत दिवस आदित्य पब्लिक स्कूल गाडरवारा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप सिंह रावत एवं आदित्य पब्लिक स्कूल गाडरवारा के प्रबंधक मुकेश मेहरा द्वारा खिलाड़ियों को किट एवं प्रमाण पत्र शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोमेश कौरव एवं आभार मीरा मेहरा द्वारा किया गया। समारोह में स्कूल प्राचार्य सपना राज समेत स्कूल स्टाफ, अभिभावक आदि शामिल रहे।