गाडरवारा: कमरे से आ रही बदबू ने मोहल्ले के लोगों को किया परेशान, जांच करने पर मिली पत्रकार की लाश
गाडरवारा। शुक्रवार को गाडरवारा के कामथ वार्ड स्थित घर से किशनचंद उर्फ केके पिता कंछेदीलाल कोरी 52 वर्ष का शव मिला है। मृतक यहां किराए से रहता था और कई दिनों से नजर नहीं आ रहा था, उसकी स्कूटी भी घर के नीचे खड़ी थी। कमरे में शव का खुलासा भ्ाी तब हुआ जब उसके कमरे की तरफ से बदबू उठने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। गाडरवारा पुलिस ने मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की है। शव तीन से चार दिन पुराना होना बताया जा रहा है जो काफी फूल चुका था।
घटना में गाडरवारा थाना के एएसआइ व विवेचना अधिकारी आरके मानेश्वर ने बताया कि मृतक किशनचंद उर्फ केके कोरी कुछ महिनों से कामथ वार्ड में मधुसूदन गिरी गोस्वामी के मकान में किराए से रह रहा था। जिसका शव शुक्रवार को उसके कमरे में ही पलंग से नीचे मिला है और कमरे का पंखा चलता पाया गया है। शव तीन से चार दिन पुराना हो गया था और उसे उठवाते समय शरीर से चमड़ी गिरने लगी थी। मृतक मूलत: करेली का रहने वाला था जो कई वर्षो से गाडरवारा में ही रहने लगा था और इसके पूर्व वह निरंजन वार्ड में रहता था। घटना की सूचना के बाद करेली से उसके स्वजन भी आ गए थे जिनकी मौजदूगी में मर्ग पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई है। घटनास्थल से फिलहाल कोई ऐसा तथ्य नहीं मिला है जिससे मामले में कुछ अनहोनी की आशंका व्यक्त हो। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरे मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
सीढ़ी लगाकर खिड़की से झांका तो दिखा शव: विवेचना अधिकारी श्री मानेश्वर ने बताया कि मृतक का कमरा पिछली तरफ है। जिससे उसके आने-जाने की जानकारी आसपास के लोगों को कम ही रहती थी। मृतक की स्कूटी कई दिनों से नीचे ही खड़ी थी और वह किसी को दिख नहीं रहा था। उसके कमरे की खिड़की खुली थी जिससे बदबू बाहर आई तो लोगों का ध्यान गया और डायल 100 के साथ ही थाने में सूचना दी गई। मौके पर जाकर जब सीड़ी के सहारे ऊपर की खिड़की से अंदर झांका गया तो कमरे में पलंग के पास ही शव देखा गया। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलूओं की जांच कर रही है।