गाडरवारा: निजी स्कूलों की तर्ज पर खुलेंगे सरकारी स्कूल, खड़ई शाला को मिलेगा प्रोजेक्टर, फर्नीचर

0

नरसिंहपुर। आज वनांचल के इन ग्रामों में आवागमन की सुविधा के साथ शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली सभ्ाी क्षेत्रों में विकास हुआ है। अगर बच्चों की बौद्धिक शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण होगी तो निश्चित ही समाज, प्रदेश एवं देश का विकास अग्रसर होगा उक्त उदगार क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने विगत दिवस चौगान मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम खड़ई, सिलेटी एवं भ्ौरोपुर में विभ्ािन्न् विकास कार्यों के लोकार्पण के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब कुछ निश्चित दूरी के अंतराल पर निजी स्कूलों की तर्ज पर शासकीय स्कूल खुलेंगे जो पूरे संसाधनों से परिपूर्ण होंगे जहां आवागमन के साधनों के साथ अच्छी शिक्षा हेतु शिक्षक भ्ाी पर्याप्त उपलब्ध रहेंगे ताकि इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने क्षेत्र में विद्युत की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर एक विद्युत सब स्टेशन की सौगात शीघ्ा्र ही देने की बात कही। ताकि किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के अलावा विद्युत की उपलब्धता सतत बनी रहे। सांसद ने बच्चों की पढ़ाई के लिए खड़ई शाला में एक प्रोजेक्टर एवं फर्नीचर के अलावा अन्य जरूरतमंद चीजों की उपलब्धता शीघ्ा्र ही कराने की बात कही।
भ्ााजपा जिला अध्यक्ष अभ्ािलाष मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के आते ही गरीबों की अधिकतर योजना बंद हो गई थी जो हमारी भ्ााजपा सरकार ने फिर से शुरू करा दी है तथा इन्हीं योजनाओं के द्वारा क्षेत्र का गरीब वर्ग लाभ्ाान्वित हो रहा है। पूर्व विधायक भ्ौयाराम पटेल ने कहा की हमारी भ्ााजपा सरकार हमेशा किसानों एवं गरीबों का ध्यान रखते हुए योजनाओं की शुरुआत करती है ताकि इन योजनाओं का लाभ्ा अधिक से अधिक लोग ले सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पंडित वीरेंद्र फौजदार, जनपद पंचायत चीचली अध्यक्ष मुकेश मरैया, भ्ााजपा जिला उपाध्यक्ष डक्टर हरगोविंद सिंह, राव वीरेंद्र सिंह आदि ने भ्ाी भ्ााजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम कल्याणपुर में क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अन्य भ्ााजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पौधारोपण भ्ाी किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम बेलखेड़ी के लोगों को आवागमन की क्कष्टि से सड़क की सुविधा उपलब्ध कराने की बात भ्ाी कही। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भ्ााजपा नेता धीरसिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष अशोक भ्ाार्गव, सांसद प्रतिनिधि देवी सिंह कौरव, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अशोक कोचर, नेतराम कौरव, ओंकार टिकरहा, दीपक गुप्ता, नंदलाल कौरव, विजय बसया, मनीष राजपूत, अभ्ािषेक राकेसिया, श्याम कुशवाहा, गणेश शर्मा, अखिलेश जयवार, शिवकुमार पचौरी, अनुज राजपूत, छोटेलाल कुशवाहा, सतीश शर्मा, अखिलेश शर्मा के अलावा वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat