गाडरवारा: कोरोना से जंग में टीकाकरण की तैयारी की पूरी, ड्राय रन कराकर देखी क्षमता

0
गाडरवारा। ड्राय रन के दौरान मौजूद चिकित्सकीय अमला।

गाडरवारा। मई माह में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण के लिए सिविल अस्पताल प्रबंधन की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। बीते शुक्रवार को बोदरी नाका स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राय रन के तहत टीकाकरण के लिए पूर्व अभ्यास किया गया। इस प्रक्रिया में बाकायदा  शारीरिक दूरी के गोले बनाकर 2 युवाओं से टीकाकरण का पूर्वाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ राकेश बोहरे ने बताया कि मई माह में 18 वर्ष उम्र से अधिक लोगो के कोविड टीकाकरण के लिए तैयारी पूरी है। फिलहाल शहर में नालंदा विद्यापीठ, सुखदेव भवन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा एवं आवश्यकतानुसार केंद्रों की संख्या भी बढाई जाएगी। ड्राय रन के अवसर पर एसडीएम प्रमोद सेन गुप्ता, एसडीओपी ओ पी त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश मरावी, सीएमओ एपी सिंह, थाना प्रभारी राजपाल बघेल, डॉ विजय ठगेले , बबलू चौहान, के के दुबे सहित राजस्व, पुलिस, नपा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat