Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा: जोखिम उठाकर आग बुझाने वाले कर्मचारियों को एसपी देंगे कर्मठ पुलिस पुरस्कार

 

नरसिंहपुर। गाडरवारा थाना के कर्मी जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

नरसिंहपुर। गाडरवारा की पुरानी गल्ला मंडी स्थित ऑटो पार्टस की दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए अपनी जान का जोखिम उठाकर ड्यूटी निभाने वाले एक प्रधान आरक्षक व दो आरक्षकों को कर्मठ पुलिस पुरस्कार मिलेगा। जिसमें पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार में मिलने वाली राशि अभी स्पष्ट नहीं की गई है। गाडरवारा में बीती एक मई को सुबह 6 बजे पुरानी गल्ला मंडी स्थित शेखर विश्नोई की ऑटो पार्टस की दुकान आग लग गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक हरभजन सिंह, आरक्षक शिवम गुर्जर एवं झंडा चैाक पर प्वांइट ड्यूटी कर रहे आरक्षक नरेंद्र बाकोरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल मौके पर पहुंच आग बुझाने कार्रवाई की। जान जोखिम में डालकर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाकर बड़ी घटना की संभावना को रोका। पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई कार्रवाई को लोगों ने सराहा। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव द्वारा कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए नकद पुरस्कार घोषित किया गया है।