गाडरवारा : दिव्यांग शिक्षक ने जीती कोरोना से जंग

0

गाडरवारा।   पैर से दिव्यांग स्थानीय पंचवटी कॉलोनी निवासी एवं समीपी ग्राम खिरिया में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक एवं कवि रामलाल चौधरी कोरोना से संक्रमित हो गए थे । उन्हें सर्दी, खांसी के साथ तेज बुखार भी था एवं ऑक्सीजन लेवल गिरकर 80 तक आ गया था। उनकी स्तिथि बिगड़ती देख उनके भाई माध्यमिक शिक्षक मदन गोपाल चौधरी ने उन्हें नरसिंहपुर में डॉ पराड़कर को दिखाया एवं जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया था जहां एक सप्ताह इलाज कराकर अपने दृढ़ हौसले के बलबूते रामलाल चौधरी कोरोना से जंग जीतकर एकदम स्वस्थ होकर घर आ गए। रामलाल चौधरी ने बताया की मुसीबत कितनी भी बड़ी क्यो न हो व्यक्ति को हिम्मत नही हारना चाहिए बल्कि मुसीबत का डटकर सामना करना चाहिए एवं आत्मविश्वास को बनाये रखना चाहिए। उल्लेखनीय है की एक ओर जहां कोरोना संक्रमण से अनेक लोग अपनी जान गवां चुके है वही एक दिव्यांग शिक्षक का अपने बुलंद इरादों से कोरोना से जंग जीतना अन्य कोरोना संक्रमितों के लिए एक अच्छा सकारात्मक प्रेरणादायी संदेश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat