Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा में सीटी स्कैन मशीन लगाने जिला प्रशासन ने मंगाए कोटेशन, अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाने मिली मंजूरी 

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के लोगों, जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों और प्रशासनिक सहयोग के चलते अच्छी खबर ये है कि यहां के सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगने का रास्ता साफ हो गया है। कलेक्टर वेदप्रकाश ने जल्द से जल्द सीटी स्कैन मशीन की उपलब्धता के लिए देशभर की विभिन्न् कंपनियों से कोटेशन आमंत्रित किए हैं। उम्मीद की जा रही है कि एक माह के अंदर सिविल अस्पताल गाडवारा में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग भी मशीन के संचालन के लिए एमडी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति कराने के लिए प्रयासरत हो गया है। इसके अलावा सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को लगाने की भी तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्टर वेदप्रकाश ने एनटीपीसी के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए इस प्लांट को लगाने की अनुमति भी जारी कर दी है।
सिविल अस्पताल गाडवारा में सीटी स्कैन मशीन के लिए फरवरी 2021 में ही एनटीपीसी ने साढ़े 10 लाख रुपये की राशि जिला प्रशासन को डोनेट कर दी थी। इसमें कहा गया था कि मशीन के टेंडर के बाद जो भी रकम बाकी रहेगी, उसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी। हालांकि देश में सीटी स्कैन मशीन की शॉर्टेज और अन्य कारणों के चलते टेंडर जारी नहीं किए जा सके थे लेकिन अब जिला प्रशासन ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। कलेक्टर वेदप्रकाश ने सीटी स्कैन मशीन की खरीदी के लिए ऑनलाइन कोटेशन कंपनियों से आमंत्रित किए हैं। खबरलाइव 24 से बात करते हुए श्री वेदप्रकाश ने कहा कि वर्तमान हालातों के मद्देनजर टेंडर जैसी लंबी प्रक्रिया के बजाय हमने कंपनियों से सीधे कोटेशन मांगे हैं। हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द गाडरवारा के सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने की है। मशीन की उपलब्धता होते ही अंशकालिक वेतनमान पर यहां पर एमडी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी रोगी कल्याण समिति के माध्यम से करवा दी जाएगी। श्री वेदप्रकाश ने कहा कि जनप्रतिनिधियों समेत स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से ये स्वास्थ्य सुविधाएं सिविल अस्पताल गाडरवारा में स्थापित होना संभव हो पा रहीं हैं। उन्होंने ये भी बताया कि एनटीपीसी ने प्रस्ताव दिया था कि वे सिविल अस्पताल में एयर सेपरेशन यूनिट या ऑक्सीजन प्लांट लगाना चाहती है, इस पर हमने विचार के उपरांत ऑक्सीजन प्लांट को लगाने की अनुमति जारी कर दी है। अगले डेढ़-दो माह में ये दोनों सुविधाएं गाडरवारा तहसील के लोगों को मिलने लगेंगी।