गाडरवारा : माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बसेडिया ने टीकाकरण केन्द्रो के कर्मचारियों का किया सम्मान
Khabar Live 24
गाडरवारा। माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एवं समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल के साथ टीकाकरण केंद्रों के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से नगर के विनायक कालेज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सुखदेव भवन , नालंदा विद्यापीठ एवं एमपीईबी कालोनी के टीकाकरण केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर के टीकाकरण प्रभारी डॉ विजय ठगेले , प्रीति सिहोते विनायक कालेज में दीप्ति पंथी, किरण कोरी, मोनिका खरे, रजनी कोरी, मोहिनी सोनी , मनीष राज यादव , नालंदा विद्यापीठ में साईदीपा महोबिया, नीतू शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, अनीता साहू, राजेश्वरी मारू, संगीता श्रीवास्तव , सुखदेव भवन मे ओम कुमारी कौरव, अफसाना बानो, सुषमा साहू, सुषमा ठाकुर,वर्षा साहू, ऋतु साहू एवं एमपीईबी कालोनी में प्रतिभा साहू, ममता राजपूत एवं मंजू सोनी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुकेश बसेडिया ने बताया की कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग का अमला दिन रात मेहनत कर रहा है। कोरोना से लोगों को बचाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित कर प्रसन्नता हो रही है।माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने बताया की मुकेश बसेडिया जी ने हमेशा से ही समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित करने के अलावा निर्धन वर्ग के लोगों को भी समय समय पर राशन एवं कपड़े देकर सहायता दी है एवं विगत अनेक वर्षो से आदिवासी ग्रामो मे स्वयं के व्यय पर सेवा करते रहते हैं।उनके साथ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना मेरे लिये गौरव के पल हैं। इस मौके पर सम्मानित हुई प्रतिभा साहू एवं साई दीपा महोबिया ने कहा की हम लोगो के सम्मानित होने से हम सभी का मनोबल बढ़ा है एवं जीवन मे सदा अच्छा कार्य करने की भी प्रेरणा मिली है।