नरसिंहपुर। खेतों से बिजली के तार, स्टाटर, नोजल सहित अन्य कृषि उपकरणों की बढ़ती चोरियों के कारण सजग हुए सिहोरा क्षेत्र के किसानों ने बीते शुक्रवार को तीन चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिनके पास से करीब 3200 रूपये मूल्य की लीड भ्ाी बरामद की गई। इन्हें पुलिस के हवाले किया गया है। बताया जाता है कि खुलरी-देगुंवा क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार की दोपहर तीन युवकों को संदिग्ध हालत में खेतों तरफ घूमते देखा तो उनकी निगरानी की। जब तीनों युवकों को एक खेत से बिजली की लीड निकालते हुए देखा तो ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया और सिहोरा पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी यादवेंद्र मरावी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर प्रधान आरक्षक रूपराम इमने, सैनिक राजेश गुप्ता, राजेंद्र राजपूत की मदद से तीनों युवकों को चौकी लाकर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपिता भरत पिता रामसेवक जाटव 28, मोेंटी पिता छोटेलाल जाटव 19 एवं मोकम पिता लालसाहब पटेल 25 निवासी इमलिया थाना करेली ने बताया कि कई दिनों से उक्त क्षेत्र में चोरी करने के लिए आते थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में कृषि उपकरणों की चोरियां हो रही थीं। जिससे खेती के कार्य मंे बाधा आने के साथ ही आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा था।