Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा: किसान बोले- ‘प्रशासन ने दर्ज किया झूठा मामला, उच्चस्तरीय कराएं जांच”

नरसिंहपुर। होशंगाबाद जिले के किसान नेता पुष्पराज पटेल पर वहां के प्रशासन ने झूठा मामला दर्ज कर जेल पहुंचाया है। मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर प्रकरण को समाप्त किया जाए। इस तरह की मांगों को लेकर गाडरवारा तहसील के किसानों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
शनिवार को तहसील कार्यालय में एकत्र हुए किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बीती 3 मार्च को होशंगाबाद जिले के कृषक नेता पुष्पराज पटेल को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल जिला होशंगाबाद की महिला अधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन से मिलकर झूठा बेबुनियाद प्रकरण दर्ज करा कर जेल भिजवाया गया है। इसका हम सब विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि कृषक नेता पुष्पराज पटेल पर दर्ज अपराध की उच्च स्तरीय जांच कि जाकर झूठे प्रकरण को समाप्त किया जाए। उन्होंने ये भी मांग की कि विद्युत मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कृषकों पर झूठे प्रकरण दर्ज न किए जाएं अन्यथा उन्हें शासन-प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।