नरसिंहपुर। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने के कारण जिले की करेली, गाडरवारा, गोटेगांव तहसील के अलावा साईंखेड़ा में संयुत टीमों ने 13 दुकानों को सील कर दिया। गाडरवारा की एक दुकान के संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका है। अनलाक के दूसरे दिन कलेक्टर वेदप्रकाश व एसपी विपुल श्रीवास्तव ने करेली समेत अन्य निकायों में पैदल मार्च करते हुए व्यवस्थाएं देखीं।
गाडरवारा में एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता, एसडीओपी ओपी त्रिपाठरी, तहसीलदार राजेश मरावी, थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल, सीएमओ एपी सिंह गहरवार की टीम ने अमले के साथ बाजार का भ्रमण किया। नगर में दुकानें खोलने के लिए निर्धारित किए गए नियमों की अनदेखी कर दुकानें खोलने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की। इसके उपरांत कलेक्टर वेदप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने पुन: एसडीएम सहित संयुक्त टीम के साथ मन्न्त कॉम्प्लेक्स, झंडाचौक क्षेत्र से छीपा तिराहा तक पैदल भ्रमण करते हुए कोरोना गाइड के अनुसार खोली गई दुकानों का निरीक्षण किया। इसी तरह करेली मंे भी कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने सीएमओ स्नेहा मिश्रा एवं पुलिस अमले के साथ भ्रमण किया। जिसमें प्रशासन की टीम ने एक दुकान को सील करने की कार्रवाई की। प्रशासन द्वारा गाडरवारा में 5 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए एक दुकान पर 10 हजार रूपये व शेष 4 दुकानें सील, करेली में एक दुकान, गोटेगांव में तीन दुकान व सांईखेड़ा में 4 दुकान सील की गई हैं। इस प्रकार जिले में 13 दुकान सील व एक दुकान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बिना मास्क घूमते मिले 219 लोग, 22 हजार जुर्माना: बुधवार को जिले के 8 निकायों में प्रशासनिक अमले को 219 लोग बिना मास्क के घूमते मिले जिनके ऊपर 22 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। रोको-टोको अभियान में हुई कार्रवाई के दौरान 386 लोगों को निशुल्क मास्क भी बांटे गए। मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 15 लोगों पर 1200 रूपये, गाडरवारा में 12 पर 1200 रूपये, करेली में 4 पर 2000 रूपये, गोटेगांव में 3 पर 300 रूपये, तेंदूखेड़ा में 12 लोगों पर 950 रूपये, चीचली में 2 पर 200 रूपये, सांईखेड़ा में 6 पर 600 रूपये एवं सालीचौका में 2 पर 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार पुलिस द्वारा 163 लोगांे पर 16 हजार 300 रूपये का जुर्माना लगाया गया। है। नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 20, गाडरवारा में 50, करेली में 25, गोटेगांव में 10, तेंदूखेड़ा में 78, चीचली में 20, सांईखेड़ा में 10 व सालीचौका में 10 लोगों को मास्क बांटे गए। इसी प्रकार पुलिस ने 163 लोगों को मास्क दिए।