गाडरवारा: टीका लगवाने आम शहरियों में दिखा उत्साह, 100 से अधिक लोगों का टीकाकरण
Khabar Live 24
गाडरवारा (दीपचंद कहार)। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं जनमानस को सुरक्षित करने हेतु सोमवार को नरसिंह वार्ड, शंकर मंदिर परिसर में टीकाकरण विभाग के सहयोग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का सफल आयोजन हुआ। प्रातः 10:00 बजे से शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें लगभग 100 लोगों का सफल वैक्सीनेशन हुआ। इस टीकाकरण शिविर में भगत सिंह वार्ड नर्सिंग वार्ड,पटेल वार्ड, माता वार्ड के लोगों की उपस्थिति देखी गई। वहीं जानकारी के अनुसार पुरुष एवं महिलाओं के साथ साथ 18 वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओं में वैक्सीनेशन लगवाने के लिए काफी उत्साह दिखा जब इस बारे में जानकारी की गई तो इस जागरूकता अभियान में माता वार्ड क्रमांक 1 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता कहार ने पूर्व से ही वार्ड में घर-घर जाकर वैक्सीन की गुणवत्ता, इसके फायदे एवं इस महामारी जैसी बीमारी से निजात पाने समेत शिविर में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसका परिणाम वैक्सीनेशन शिविर में देखने मिला। शिविर में आए व्यक्तियों को मास्क लगाने एवं सैनिटाइजर लगाने साथ ही कोविड नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए। टीकाकरण के दौरान किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य में विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा। शिविर का उद्देश्य यह भी रहा कि सभी टीकाकरण के प्रति जागरूक हो, आम जनमानस पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे। शिविर में मुख्य रूप से स्वास्थ्य अधिकारी विजय ठगेले, नीमा मेहरा, ( एएनएम ) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता कहार, भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि मनोज पटेल, समाजसेवी दिनेश वर्मा, पंकज सेन, कल्लू श्रीवास, सोनु छीपा (मामा ) बिंदा छीपा की उपस्थिति सराहनीय रही।