नरसिंहपुर। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर के प्रबंध संचालक वी.किरण गोपाल ने शुक्रवार को अचानक गाडरवारा तहसील के विद्युत वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर जिले के अधिकारियों को चौंका दिया। इस दौरान श्री गोपाल ने कम वसूली पर नाराजगी जताई, बड़े बकायादारों के खाते सीज करने समेत 7 दिन में इनसे शत-प्रतिशत बिल वसूली करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को प्रबंध संचालक ने कौंड़िया, गाडरवारा शहर, संभागीय कार्यालय, चीचली के विद्युत वितरण केंद्र समेत सब स्टेशनों का निरीक्षण किया। वितरण केंद्रों पर उन्होंने जारी वसूली अभियान की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि घरेलू कनेक्शनों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो, इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाए, जबकि कृषि कार्य के लिए 10 घंटे बिजली की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए। खराब ट्रांसफॉर्मरों को तत्काल बदला जाए। साथ ही इनका नियमित रूप से मेंटनेंस हो, इसका सभी ध्यान रखें। ट्रांसफॉर्मर का मेंटनेंस कब हुआ और अगला मेंटनेंस कब होना है, इसकी जानकारी उस पर अंकित हो, इसका रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने लाइनों के मेंटनेंस पर भी जोर दिया ताकि लाइन लॉस को कम किया जा सके।
गैर घरेलू उपभोक्ताओं से हो सौ फीसद वसूली
निरीक्षण के दौरान प्रबंध संचालक ने बिजली बिलों की वसूली की गति पर अप्रसन्न्ता भी जाहिर की। नाराजगी भरे स्वर में उन्होंने कहा कि गैर घरेलू कनेक्शन, औद्योगिक इकाइयों के संचालकों से शत-प्रतिशत वसूली करनी होगी। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 7 दिन के भीतर इन लोगों से शत-प्रतिशत वसूली की जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा अन्य बड़े बकायादारों के खाते सीज करने, कुर्की आदि की कार्रवाई को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।
साफ-सफाई व सुंदरता पर जोर
प्रबंध संचालक वी. किरण गोपाल ने सब स्टेशनों के परिसर में साफ-सफाई रखने के साथ ही यहां के कार्यालय भवन में आकर्षक पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा भवन-इमारतों के रिनोवेशन कराने की अनुमति भी जारी की गई। इस दौरान नरसिंहपुर सर्किल के अधीक्षण यंत्री संजय सोलंकी, गाडरवारा संभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष राय व अन्य अधिकारी मौजूद थे।