गाडरवारा: शिक्षकों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिवक्ता 86 रन पर ढेर, राजेंद्र बाबू वार्ड भी विजयी
गाडरवारा। गाडरवारा रुद्र मैदान पुराने कॉलेज ग्राउंड पर पूर्व क्रिकेटर पत्रकार व स्वर्गीय डालचंद साहू की स्मृति में चल रहे नगर के 24 वार्डों की रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वंे दिन शिक्षकों एवं अधिवक्ताओं के बीच शो मैच कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टास जीतकर शिक्षकों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे अधिवक्ताओं की टीम के बल्लेबाज 86 रन ही बना पाए जो लक्ष्य को हासिल ना कर सके और इस तरह से शिक्षकों ने मैच में अपनी जीत हासिल की।
तीसरे चरण के पहले मैच में जगदीश वार्ड एवं राजेंद्र बाबू वार्ड के बीच में रोमांचक मैच हुआ। जिसमें जगदीश वार्ड ने 74 रन का लक्ष्य रखा। राजेंद्र बाबू वार्ड की टीम ने लक्ष्य को पाकर जीत हासिल की। मैच के अंपायर मुकेश पटेल व देवेंद्र रजक रहे। रैफरी की भूमिका शैलेंद्र जी शर्मा ने अदा की। स्कोरर आर्यन दुबे एवं कॉमेंट्री जुल्फिकार अली एवं आशीष राय द्वारा की गई उपस्थित अतिथियों का प्रिंस इलेवन एवं एसटीसी क्रिकेट क्लब के सदस्यों द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया। मैच के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में मोहनलाल गंगवानी (फत्तूभैया), नवनीत चाचा, राजेंद्र राजोरिया, दिग्विजय सिंह पटेल, भानु दीक्षित, जगदीश सासनी, संजय शोभाबानी, लक्ष्मीकांत चौकसे, पृथ्वीराज रामपुरा वाले, सत्येंद्र चौधरी, बसंत जी तपा, सुनील जी सोनी, हेम कुमार राय, उमाकांत गुप्ता, शरद सिंह ठाकुर, सुभाष राय, हिमांशु दुबे, अरुण कौरव, राजेंद्र सिंग एडवोकेट, प्रशांत अग्रवाल, मुकेश गुप्ता बंटू भैया, सचेंद्र यादव, जितेन पटेल, सुरेंद्र पटेल, महेश पटेल, जगमोहन पटेल, आशीष चौकसे, शंकर हेमबानी, मोनू गंगवानी, चतुर नारायण पेसवानी, संजू पंजवानी, मनोज जेठवानी, दीपू मंगलानी, विनोद हीराणी आदि मंच पर उपस्थित रहे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए टास कराया। कार्यक्रम का संचालन अवधेश रूसिया द्वारा किया गया एवं प्रतियोगिता के आयोजक जिनेश जैन ने रुद्र मैदान पर पधारे अतिथियों, समाजसेवियों, उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में जारी क्वार्टर फाइनल रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए रूद्र मैदान कॉलेज ग्राउंड पर हजारों की संख्या में दर्शकों से ग्राउंड खचाखच भरा देखा जा रहा है। देर रात होने के बाद भी आखिरी परिणाम तक को देखने के लिए दर्शक ग्राउंड में बने हुए हैं।