Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा: एनटीपीसी की दूसरी इकाई भी शुरू, उत्पादन बढ़कर अब 1600 मेगावॉॅट, मप्र को 50 फीसद बिजली

एनटीपीसी परियोजना में जानकारी देते मुख्य महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी।

नरसिंहपुर/गाडरवारा। एनटीपीसी गाडरवारा परियोजना में 800 मेगावॉट की दूसरी इकाई भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही इसकी उत्पादन क्षमता बढ़कर 1600 मेगावॉट हो गई है। ये जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप्त कुमार मिश्रा ने दी।
श्री मिश्रा ने बताया कि बीती 1 मार्च को नई इकाई ने काम करना शुरू कर दिया था। वर्तमान में दूसरी इकाई पूरी क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन कर रही है। दोनों इकाईयों से होने वाले उत्पादन में से मध्यप्रदेश को 50 फीसद बिजली आपूर्ति हो रही है। श्री मिश्रा ने बताया कि जल्द ही वैगन टिपलर की शुरुआत की जाएगी, इससे संयंत्र में कोयला उतारने की प्रक्रिया की गति मिलेगी। इसके अलावा परियोजना अपने प्रभावित गांवों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है। इसके लिए विभिन्न् प्रकार की मदद दी जाएगी। प्लांट से निकले वाली सूखी राख के संबंध में बताया कि इसके उपयोग के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आपूर्ति करने पर बात हुई है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए परियोजना ने करीब 5 हजार पौधों का रोपण इस वर्ष किया है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर भी परियोजना द्वारा जोर दिया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा महिला सशक्तीकरण व बालिका शिक्षा के लिए एनटीपीसी विशेष प्रयास करने वाली है। इस दौरान अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्रीमती प्रेमलता, महाप्रबंधक अनुरक्षण व प्रचालन बालाजी नरारे, महाप्रबंधक परियोजन रामभजन मलिक व अपर महाप्रबंधक योजना देवव्रता कर और जनसंपर्क अधिकारी निखिल स्वामी मौजूद रहे।