नरसिंहपुर: किसी का फोन आया और जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने खुद को मार दी गोली, मौत

0
मृतक आकाश कौरव

नरसिंहपुर। जिले की गाडरवारा तहसील अंतर्गत सुदूर गांव डंगहा में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे  जिला पंचायत सदस्य दिनेश कौरव के 20 वर्षीय बेटे आकाश कौरव ने पिता की लायसेंसी 12 बोर की बंदूक से अपनी कनपटी पर फायर कर जान दे दी। सुबह के वक्त घर में जैसे ही गोली की आवाज गूंजी तो परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोग घबरा गए। डोंगरगांव पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
डोंगरगांव थाना प्रभारी एसआइ प्रकाश पाठक ने बताया कि मृतक आकाश कौरव 20 वर्ष जिला पंचायत सदस्य दिनेश कौरव का पुत्र है। जिसने शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे अपनी बायीं कनपटी पर पिता की लायसेंसी बंदूक से फायर कर आत्महत्या की है। घटना की प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि मृतक आकाश ने सुबह उठकर घटना को अंजाम दिया। गोली की आवाज जैसी हुई तो घर के अन्य सदस्य भ्ाी घबरा गए और पड़ोस के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। मृतक के परिजनों ने बताया कि आकाश सतना के कॉलेज से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था और वह संक्रमणकाल के कारण काफी दिनों से घर मंे ही था। पुलिस को परिजनों से यह भी पता चला है कि मृतक आकाश के पास गुरुवार की रात किसी का फोन आया था। वह फोन किसने किया था और उसका इस घटना से क्या संबंध है इसकी जांच करना शेष है। उसके मोबाइल को जांच के लिए सुरक्षित किया गया है और कॉल डिटेल के आधार पर पता लगाया जाएगा कि आकाश को फोन किसने किया था। पुलिस के अनुसार उक्त घटना की जांच के दौरान यह जानकारी भी सामने आई है कि आकाश के किसी दोस्त ने भी फांसी लगाई है लेकिन यह पता नहंी चल रहा है कि वह दोस्त कहां का था और घटना कितनी सही है। एसआइ श्री पाठक ने बताया कि चीचली थाना क्षेत्र में इस तथ्य की जांच के लिए पता किया गया था लेकिन वहां इस तरह की कोई घटना पुलिस में दर्ज नहंी है। बेटे की मौत से परिजन भी अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है इसलिए पुलिस अपने स्तर पर घटना की जांच कर रही है। परिजनों के जब बयान दर्ज होंगंे तो उसके बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat