Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा थाने की बर्थडे पार्टी में टीआई मैडम को बाहरी लोगों ने भी खूब दिए उपहार

गाडरवारा की चर्चित बर्थडे पार्टी में बाहरी लोग भी जमघट का हिस्सा रहे। इन्होंने टीआई को महंगे गिफ्ट दिए। जबकि बाजार बंद था।

नरसिंहपुर। गाडरवारा थाने में शनिवार को टीआई अर्चना नागर की बर्थडे पार्टी की चर्चा जिले की सीमाओं को पार कर गई है। जबलपुर-भोपाल में इस पार्टी के चर्चे प्रशासनिक व पुलिस महकमे में जोरों पर है। वहीं रविवार को इस सेलिब्रेशन की सामने आईं फोटो ने इस मामले को नए सिरे से गर्मा दिया है। दरअसल, बिना मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किए मनाई गई पार्टी में सिर्फ पुलिसकर्मी, अधिकारी ही शामिल नहीं हुए थे, बल्कि इसमें बाहरी लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। उन्होंने केक खाने के साथ ही टीआई को ड्यूटी के दौरान महंगे उपहार भी दिए थे। हालांकि शनिवार को बाजार बंद था, ऐसे में ये उपहार निश्चित रूप से पहले से ही खरीदकर रख लिए होंगे। यानि कि इन लोगों को पहले से ही पता था कि मैडम का हैप्पी बर्थ डे 30 मई को है।
गौरतलब है कि शनिवार को गाडरवारा थाने में टीआई अर्चना नागर की बर्थडे पार्टी पूरी शानौ-शोकत से मनाई गई थी। इस दौरान करीब सैकड़ाभर लोग थाने में बिना मास्क पहने जुटे थे। उन्होंने न तो फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया न ही स्वच्छता का ध्यान रखा। उल्टे जूठे और गंदे हाथों से एक-दूसरे के मुंह में केक का टुकड़ा खिलाते रहे। इस घटनाक्रम की तस्वीरें सामने आने के बाद पूरे प्रशासनिक हल्के में हड़कंप की स्थिति रही। कोई भी आलाधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचता रहा।
टीआई मैडम करती रहीं पड़ताल- किसने वायरल की तस्वीरें
समूचे घटनाक्रम में रविवार को खास बात ये रही कि टीआई मैडम ने महकमे के हर पुलिसकर्मी से लेकर बाहरी अतिथियों को तलब कर उनसे सख्त लहजे से पूछताछ की कि आखिर ये फोटो कैसे वायरल हुईं। बताया तो ये भी जाता है कि कुछ पुलिसकर्मियों के मोबाइल तक संदेह में चेक किए गए।
कब होगी कार्रवाई, आक्रोश में आमजन
टीआई द्वारा लगाए गए जमघट और गलत तरीके से सरकारी महकमे में मनाई गई पार्टी को लेकर अब आम लोग भी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि जब छोटी-छोटी गलतियों पर आम आदमी पर एफआईआर, जुर्माने की कार्रवाई की जा रही हो तो आखिर दो दिन बाद भी बर्थडे पार्टी के आयोजकों व अन्य पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। क्या जिला प्रशासन इस घटना को आमजन के लिए नजीर बनाना चाहता है, ताकि लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन हो सके।


इनका ये है कहना
गाडरवारा थाने में टीआई के बर्थडे मामले में हम पता कर रहे हैं कि आखिर पार्टी वाले दिन थाने में किस-किस की ड्यूटी थी, कौन थाने से बाहर ड्यूटी छोड़कर इस पार्टी में शामिल हुआ था। मामले में जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई जरूर होगी।
डॉ. गुरुकरण सिंह, एसपी, नरसिंहपुर।