गाडरवारा: ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी और श्रेष्ठ शिक्षक को ये शाला देगी 1 लाख रुपए से अधिक का इनाम
टैगोर विद्या निकेतन के प्रबंधकों की सराहनीय पहल
गाडरवारा। नगर की सबसे पुरानी संस्था टैगोर विद्या निकेतन गाडरवारा हमेशा से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करता रहा है । विदित हो कि विद्यालय की अनवरत घोषणा है कि जो भी विद्यार्थी मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में अपना साथ बनाएगा उसे विद्यालय की तरफ से 51,000/- का पुरुस्कार एवं उस विद्यार्थी को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी 51,000/- की राशि से सम्मानित किया जायेगा । साथ ही वे विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करता है तो उन्हें 11,000/- की राशि से सम्मानित किया जाएगा । शिक्षण सत्र 2014-15 में यह कारनामा 12वी विज्ञान के छात्र हर्षल शर्मा पिता विनय शंकर शर्मा ने कर दिखाया, उन्होंने मध्यप्रदेश में 7वा स्थान प्राप्त किया और विद्यालय ने हर्षल शर्मा को 51,000/- एवं शिक्षकों को भी 51,000/- की राशि से सम्मानित किया । तभी शाला प्रबन्धन समिति ने बोर्ड परीक्षा में 90% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 11,000/- की राशि देने का निर्णय लिया । प्राप्त आंकड़ों के अनुसार टैगोर विद्या निकेतन ने शिक्षण सत्र 2015-16 में 05 विद्यार्थियों को 55,000/- की राशि प्रदान की, शिक्षण सत्र 2017-18 में 14 विद्यार्थियों को 1,54,000/- की राशि प्रदान की, शिक्षण सत्र 2018-19 में 17 विद्यार्थियों को 1,87,000/- की राशि प्रदान की, और शिक्षण सत्र 2019-20 में एक बार फिर कक्षा 10वी की छात्रा कु. वंशिका वर्मा ने बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश में 9वा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया तथा कक्षा 10वी में अन्य 24 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक एवं कक्षा 12वी के 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये, जिनके नाम निम्नानुसार हैं:-
1. वंशिका वर्मा / कक्षा 10वी – 98.67%
2. महिमा राजपूत / कक्षा 10वी – 97.67%
3. काजल कौरव /कक्षा 10वी- 97.67%
4. माही यादव / कक्षा 10वी – 97.33%
5. राजुल विश्वकर्मा / कक्षा 10वी- 97.33%
6. हितांशी जैन / कक्षा 10वी – 97.33%
7. साकेत कौरव / कक्षा 10वी- 97.00%
8. प्राप्ति कौरव / कक्षा 10वी- 97.00%
9. पल्लवी अवस्थी / कक्षा 10वी- 96.67%
10. रितिक कौरव / कक्षा 10वी – 95.67%
11. श्रीयांश नामदेव / कक्षा 10वी – 95.33%
12. श्रजल पटेल / कक्षा 10वी – 95.33%
13. हमजा बोहरा / कक्षा 10वी – 94.33%
14. मोहित कौरव / कक्षा 10वी – 94.33%
15. अनंत पटेल / कक्षा 10वी – 93.67%
16. सलोनी कौरव / कक्षा 10वी – 93.00%
17. अदिति शर्मा / कक्षा 10वी – 93.00%
18. चंद्रकांत राय / कक्षा 10वी – 92.67%
19. गुनगुन सोनी / कक्षा 10वी – 92.67%
20. कंचन गुर्जर / कक्षा 10वी – 92.67%
21. अंशिका पटेल / कक्षा 10वी – 91.00%
22. मान्या जायसवाल / कक्षा 10वी – 90.67%
23. अभिषेक कुशवाहा / कक्षा 10वी – 90.67%
24. निधि पराते / कक्षा 10वी – 90.67%
25. हेमंत राय / कक्षा 10वी – 90.67%
26. महिमा कौरव / कक्षा 12वी – 94.00%
27. राजश्री पटेल / कक्षा 12वी – 93.00%
28. अर्पित दत्त शर्मा / कक्षा 12वी – 92.00%
29. निकिता पाराशर / कक्षा 12वी – 91.00%
30. ऋषिता चौरसिया / कक्षा 12वी – 90.00%
विदित हो कि गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश में 9वा साथ प्राप्त करने वाली छात्र वंशिका वर्मा को शाला प्रबन्धन ने 51,000/- राशि, शिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी 51,000/- की राशि एवं 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 11,000/- की राशि से सम्मानित किया । कोरोना महामारी एवं आर्थिक मंदी के दौर में इतनी बड़ी राशि प्रदान करना निश्चित ही निःस्वार्थ सेवा का परिचायक है । वर्ष 2015 से लेकर 2020 अवधि तक टैगोर विद्या निकेतन प्रतिभावान विद्यार्थियों को एवं शिक्षकों को 9,20,500/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर चुका है।
उक्त जानकारी संस्था के सचिव कपिल काबरा ने दी।