नरसिंहपुर। गाडरवारा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की वजह से प्रशासन द्वारा संक्रमित पाये गए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता कि गई तो पता चला कि होम कोरंटाइन की गई महिलाओं ने खूब मार्केटिंग की व अपने परिजनों से लगातार संपर्क में रहीं जिससे संक्रमण फैला है। गाडरवारा में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। बीते दिवस एक 10 माह की बच्ची भी भगतसिंह वार्ड में संक्रमित पाई गई जहां पहले ही 7 लोग संक्रमित पाये गए थे। कान्ट्रेक्ट हिस्ट्री से पता चला कि होम कोरंटाइन करने के बाद भी संक्रमितों द्वारा होम कोरंटाइन का पालन नहीं किया गया जिससे ये जिन भी लोगों के संपर्क में आई वह भी संक्रमित हो गये। गाडरवारा में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों से सतत् निगरानी के लिए कहा है। तथा गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई तत्काल की जावे।
अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
उल्लेखनीय है कि यह बात संज्ञान में आई है कि गाडरवारा में होम कोरंटाइन में रखे गये व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी लेने पर पता चला है कि होम कोरंटाइन किये जाने के बावजूद वह मार्केटिंग करती रहीं और परिवार के अन्य लोगों से भी मिलती रहीं। इस कारण से संबंधितजन और उनके भाई का लगभग पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया। इसमें 50 साल की महिला जिसके पूर्व में दो ऑपरेशन हुये थे और एक 10 माह की बच्ची भी शामिल है। ऐसे हाई रिस्क मरीजों को जिला अस्पताल में रखना पड़ रहा है। इससे स्पष्ट है कि यदि होम कोरंटाइन किये गये व्यक्तियों की निगरानी में सतर्कता बरती जाती, तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता था। इस तरह की स्थिति अन्य कहीं पर भी नहीं बने, इसके लिए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
जारी निर्देशों में कहा गया है
- होम कोरंटाइन किये गये सभी बाहर से आने वाले व्यक्तियों के घर के बाहर डू- नाट- विजिट की जानकारी लिखी जावे।
- शहरी क्षेत्र में ऐसे लोगों की वार्डवार सूची बनाई जाये, इनका समय- समय पर क्रॉस चेक भी किया जावे कि होम कोरंटाइन व्यक्ति बाहर तो नहीं घूम रहा है।
- होम कोरंटाइन किये गये व्यक्तियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ- साथ तहसील कार्यालय, पुलिस और नगरीय निकाय के क्षेत्रीय कर्मचारियों के पास होना चाहिये, जिससे वे समय- समय पर मौके पर इसकी पुष्टि करते रहें।
एसडीएम भ्रमण के दौरान यह भी देखें कि अधिकारी- कर्मचारी भी स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। जहां तक संभव हो, एक ही स्थान पर एक साथ एक से अधिक अधिकारी तब तक नहीं जाये जब तक आवश्यक न हो। अधिकारी अलग- अलग जायें।