Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर. जिले में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समारोह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को कोविड- 19 की गाइड लाइन के अनुरूप अंतिम रूप दिया गया। बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न दायित्व अधिकारियों को सौंपे गये और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउंड पर प्रात: 9 बजे से शुरू होगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जायेगी। जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड की टुकड़ियां सम्मिलित होंगी। गणतंत्र दिवस पर शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी।
कलेक्टर ने मार्च पास्ट एवं परेड, ग्राउण्ड, मंच संचालन, वाहन व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित करने, बैठक, विद्युत एवं बैरीकेडिंग व्यवस्था, प्रचार- प्रसार, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था, गुब्बारे, रंगीन ध्वज, झांकियों, मंच सजावट, रंगोली निर्माण, पुरस्कार वितरण, प्रकाश व्यवस्था, जिला, जनपद, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन, भारत पर्व आयोजन, ग्राउंड की साफ- सफाई व अन्य व्यवस्था आदि से संबंधित दायित्व विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी- कर्मचारी अपने- अपने कार्यालयों में सुबह 8 बजे तक ध्वजारोहण कर अपनी उपस्थिति मुख्य समारोह स्थल पर सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के जिला अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि वे स्वयं और उनके जिला मुख्यालय के अधीनस्थ अधिकारी- कर्मचारी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली झांकियां प्रेरक, जिला व प्रदेश के विकास की थीम पर आधारित होना चाहिये। समारोह स्थल की बैठक व्यवस्था तथा कोरोना अनुरूप गाइड लाइन संबंधी शासन के निर्देशों का पालन किया जावे और इसी के अनुसार निश्चित अंतराल पर कुर्सियां लगाई जावे। साथ ही सेनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था भी की जावे। एम्बुलेंस व्यवस्था, मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था सीएमएचओ द्वारा की जायेगी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल स्टेडियम ग्राउंड पर 24 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।
बैठक में अपर कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय ध्वज संहिता (फ्लेग कोड) के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जावे। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों पर 26 जनवरी की रात्रि में रोशनी की जाये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एसडीएम राजेश शाह और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।