बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश, गांव की बेटियों की सराहनीय पहल
Khabar Live 24
गाडरवारा। चीचली विकासखण्ड अंतर्गत समीपी ग्राम कठौतिया, बरेली एव सीरेगांव की लगभग 51 बेटियों ने अब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्था बनाकर छात्राओं को स्कूल भेजने की अनुकरणीय पहल प्रारंभ की है। गत दिवस इन बेटियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया एवं शासकीय हाईस्कूल सीरेगांव में जाकर छात्राओं से संवाद किया एवं उन्हें स्कूल आने हेतु प्रोत्साहित किया । इस दौरान उपस्थित माध्यमिक शिक्षक शिवकुमार कौरव ने कहा की समाज मे बेटियों को पढ़कर आगे आने की जरूरत है । छात्राएँ नियमित रूप से स्कूल आकर अच्छी पढ़ाई करें। इस मौके पर बेटियों ने कहा की जो छात्राएँ आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शाला आने में असमर्थ है उनकी हम लोग पढ़ाई से जुड़ी सहायता करेंगे ताकि वह पढ़ाई से वंचित न रहें। उल्लेखनीय है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्था बनाने वाली बेटियां स्कूल की पुर्व छात्राएँ है जो वर्तमान में महाविद्यालय की छात्राएं है। उक्त अवसर पर माध्यमिक शिक्षक सरिता पटैल, प्रतिमा राय, अर्चना झारिया सहित छात्राएँ खुशी कौरव, रागिनी कौरव, जयमाला कौरव, नीलम रजक, हेमलता कुशवाहा, क्षमा कुशवाहा, प्रिया कौरव, श्रद्धा कौरव, शिवानी कौरव आदि उपस्थित रहे।